लाइव न्यूज़ :

Maharashtra HSC Result 2022: बारहवीं के रिजल्ट लड़कियों ने मारी बाजी, 95.35 प्रतिशत रहा, लड़कों का 93.29, जानें हर जिले का हाल

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: June 9, 2022 15:06 IST

Maharashtra HSC Result 2022: महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित नतीजे के मुताबिक, इस साल कुल 94.22 फीसदी छात्रों ने उच्च माध्यमिक शिक्षा (एचएससी) परीक्षा उत्तीर्ण की. पिछले साल राज्य बोर्ड की एचएससी परीक्षा में 99.63 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे.

Open in App
ठळक मुद्देलड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का उत्तीर्ण 95.35 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का 93.29 प्रतिशत रहा.परीक्षा के लिए कुल 14,59,664 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था.

Maharashtra HSC Result 2022: लड़कियों ने एक बार फिर साबित किया है कि वे लड़कों से किसी भी मायने में उन्नीस नहीं हैं बल्कि बीस ही हैं. महाराष्ट्र बोर्ड के आज बुधवार को घोषित बारहवीं के रिजल्ट में जहां लड़कियों ने बाजी मारी है, वहीं यूपीएससी परीक्षा के हाल ही में घोषित परिणामों में भी शीर्ष तीन स्थान पर लड़कियां काबिज रही हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड के बारहवीं  के परीक्षा परिणाम में 95.35 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 93.29 है. हाल ही में घोषित राजस्थान बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणामों में भी लड़कियां आगे रही हैं और मध्यप्रदेश के दसवीं-बारहवीं के परिणामों में लड़कों के मुकाबले पांच फीसदी से अधिक लड़कियां सफल रहीं.

बिहार बोर्ड के इस साल के बारहवीं के परिणामों में भी लड़कियां ही अव्वल रही थीं. गुजरात बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणामों में लड़कों के मुकाबले करीब 12 प्रतिशत ज्यादा लड़कियों ने सफलता पाई. कहने का तात्पर्य यह कि  आप किसी भी राज्य के बोर्ड का परीक्षा परिणाम उठाकर देख लीजिए, आमतौर पर यही सुर्खियां देखने को मिलेंगी कि लड़कियों ने बाजी मारी.

यह कोई एक साल की बात नहीं है, प्राय: हर साल ही परीक्षा परिणामों में लड़कियों के बाजी मारने की खबर इतनी ज्यादा बार सुर्खियां बनती है कि किसी अन्य खबर का शीर्षक इतनी ज्यादा बार छपता तो घिसा-पिटा लगने लगता. लेकिन यह शीर्षक इसलिए घिसा-पिटा नहीं होने पाता क्योंकि लड़कियों के इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी समाज में लड़के-लड़कियों के बीच भेदभाव करने की प्रवृत्ति में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है. लड़कियों की सफलता का मूल्य इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि अक्सर वे विषम परिस्थितियों के बीच ही इसे हासिल करती हैं.

लड़के-लड़कियों के बीच समानता के नारे तो बहुत लगाए जाते हैं और ऐसा भी नहीं है कि लोगों की मानसिकता बदल नहीं रही है, लेकिन ऐसा बहुत धीमी गति से हो रहा है. जबकि लड़कियां बहुत तीव्र गति से सफलता हासिल करती जा रही हैं, चाहे वह जीवन का कोई भी क्षेत्र हो. महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले सिर्फ एक ही क्षेत्र में पीछे माना जा सकता है और वह है बर्बर पाशविक शक्ति.

हकीकत तो यह है कि अगर महिलाओं के हाथ में दुनिया का नेतृत्व हो तो युद्धों की आशंका बहुत कम हो जाए और हर जगह अमन-चैन होने की संभावना बढ़ जाए. पुरुषों के अहंकार ने दुनिया का बहुत ज्यादा नुकसान किया है. इसलिए महिला शक्ति की हर सफलता को रेखांकित किए जाने की आवश्यकता है ताकि समाज की पुरुषवादी सोच बदले और महिला वर्ग को उसका जायज हक मिल सके. 

टॅग्स :महाराष्ट्रनागपुरबिहारगुजरातसंघ लोक सेवा आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण