लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Elections 2024: विरासत बचाने की शरद पवार की आखिरी लड़ाई?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 8, 2024 06:56 IST

Maharashtra Elections 2024: रिश्तेदारों और भरोसेमंद चाटुकारों द्वारा धोखा दिये जाने के बाद पवार का प्रतिशोध 26 साल पहले उनके द्वारा स्थापित राकांपा के प्रभाव को बहाल करने के लिए है.

Open in App
ठळक मुद्दे पूरी संभावना है कि पवार की यह आखिरी लड़ाई होगी.मोदी के करिश्मे की पूर्ण वैधता के लिए भी यह महत्वपूर्ण परीक्षा होगी.सर्वश्रेष्ठ और ताकतवर मराठा हैं.

Maharashtra Elections 2024: महाविकास आघाड़ी और महायुति के बीच महाराष्ट्र का अनोखा महाभारत तीन प्रमुख दलों के बीच अवसरवाद, विश्वासघात और राजनीतिक भ्रातृहत्या के युद्ध के मैदान पर लड़ा जा रहा है. महाविकास आघाड़ी में शिवसेना (उद्धव), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) हैं जबकि महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कमान वाली शिवसेना सहित भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व में अलग हुई राकांपा का समावेश है. जो भी जीते, फैसला उन दो दिग्गजों के लिए बेहद अहम होगा, जिनकी राजनीति पर अमिट छाप है. वे परिस्थितियों के चलते दुश्मन हैं और आपसी सम्मान के कारण दोस्त हैं. महाराष्ट्र चुनाव शरद पवार और नरेंद्र मोदी के बीच एक तरह से सीधी लड़ाई है. पूरी संभावना है कि पवार की यह आखिरी लड़ाई होगी.

मोदी के करिश्मे की पूर्ण वैधता के लिए भी यह महत्वपूर्ण परीक्षा होगी. पवार को यह साबित करना है कि वे सर्वश्रेष्ठ और ताकतवर मराठा हैं. अपने रिश्तेदारों और भरोसेमंद चाटुकारों द्वारा धोखा दिये जाने के बाद पवार का प्रतिशोध 26 साल पहले उनके द्वारा स्थापित राकांपा के प्रभाव को बहाल करने के लिए है. वे एक घायल शेर हैं, जो नियति पर दहाड़ रहा है और अपनी गुफा से बाहर आने के लिए तैयार है.

शिकारी बताते हैं कि घायल शेर से ज्यादा खतरनाक कुछ नहीं होता. पवार अपने घावों को सहला नहीं रहे हैं, बल्कि अपने दुश्मनों को धूल चटाने की रणनीति बना रहे हैं. मूलत: कांग्रेसी और वंशवादी पवार इस उम्मीद में प्रभावी उत्तराधिकारी तैयार नहीं कर पाए कि बेटी सुप्रिया सुले इस काम के लिए सक्षम होंगी. सुप्रिया के भविष्य को बचाए रखने के लिए उन्हें महाविकास आघाड़ी को फिर से सत्ता में लाना होगा.

उन्होंने कुछ समय पहले 30 सांसदों को जिताकर अपना जनाधार साबित किया है. वे लगातार सभाएं और बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने गठबंधन को एकजुट रखा है और अपने खेमे में दलबदल को रोका है. आज सबसे साधन-संपन्न नेता माने जाने वाले पवार के सामने 288 सदस्यों की विधानसभा में 150 से ज्यादा सीटें जीतने की बड़ी चुनौती है.

उन्होंने महाविकास आघाड़ी सहयोगियों के लिए लगभग बराबर सीटें हासिल कर पहला दौर जीत लिया है. चुनाव में किंग-मेकर की उनकी हैसियत दांव पर है. पवार एक दुर्लभ राजनीतिक प्रजाति हैं. उनके छह दशक लंबे करियर के अंतिम चरण में भी उन्हें परिभाषित नहीं किया जा सकता. उम्र और तकलीफों ने उन्हें धीमा कर दिया है, पर उनका तेज दिमाग पहले की तरह ही है.

वे भारत के सबसे समृद्ध राज्य में मोदी की बढ़त रोकने और भाजपा को विंध्य के उत्तर में वापस धकेलने के लिए पूरे विपक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं. पवार जन्म से मराठा और आस्था से असली कांग्रेसी हैं. उन्होंने भले ही अपने राजनीतिक साथियों को आधा दर्जन से ज्यादा बार बदला हो, पर महाराष्ट्र के अति-विभाजनकारी और ध्रुवीकृत परिदृश्य में वे अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जो सबको एकसूत्र में पिरोते हैं.

खराब स्वास्थ्य के कारण उनकी आवाज कमजोर हो गई है, फिर भी उनकी फुसफुसाहट शेर की दहाड़ से ज्यादा तेज होती है. लोकसभा में चंद सीटें होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें बहुत प्रभावशाली माना जाता है. वे एकमात्र क्षेत्रीय नेता हैं, जिनकी छवि राष्ट्रीय नेता की है. वे प्रभावी प्रशासक हैं. उनका कोई विरोधी किसी भी प्रतिकूल स्थिति को अवसर में बदलने की उनकी क्षमता और समझ पर सवाल नहीं उठा सकता. साल 2019 में पवार ने एक असंभव सा गठबंधन बनाकर भगवा जबड़े से जीत छीन ली थी. भाजपा और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ कर पूर्ण बहुमत हासिल किया था.

पर पवार ने उनके बीच दरार का फायदा उठाकर ऐसी सरकार बनाई, जिसमें एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस शामिल थे. पवार की खासियत यह है कि वे कट्टर दुश्मनों को भी गले लगाने की क्षमता रखते हैं क्योंकि उनके सौम्य राजनीतिक आचरण और गरिमापूर्ण विनम्रता से विश्वसनीयता और प्रशंसा पैदा होती है. वे अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते, न ही सार्वजनिक रूप से गुस्सा करते हैं.

पवार के फॉर्मूले को न तो दोस्त समझ पाए हैं और न विरोधी. साल 2015 में नई दिल्ली में उनके 75वें जन्मदिन समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मोदी और सोनिया गांधी मुंबई के बेताज बादशाह की अगवानी करने के लिए मौजूद थे. मोदी ने पवार की पार्टी को कभी ‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ कहा था. उस दिन उन्होंने कहा, ‘शरद पवार एक ऐसे राजनेता हैं, जिनका जन्म रचनात्मक राजनीति के युग में हुआ.

वे अपना अधिकांश समय रचनात्मक कार्यों में बिताते हैं... उन्होंने सहकारी आंदोलन और अपने राजनीतिक जीवन के बीच संतुलन बनाया... एक दशक ऐसा था, जब मुंबई अंडरवर्ल्ड ने महाराष्ट्र में निराशावाद ला दिया था, पर शरद पवार ने मुंबई को अंडरवर्ल्ड से बचा लिया... उनमें एक किसान के गुण हैं, जो मौसम के बदलने पर उसे पहचान लेता है. वे राजनीति में इस गुण का बहुत प्रभावी ढंग से उपयोग करते हैं.’

मोदी सरकार ने पवार को पद्मविभूषण से सम्मानित किया. सोनिया गांधी, जिन्हें 1998 में पवार ने प्रधानमंत्री बनने से रोका था, ने भी उनकी तारीफ की, ‘अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ उनकी दोस्ती लाजवाब है. आईटी की आधुनिक भाषा में कहें, तो उनके नेटवर्किंग कौशल कमाल के हैं और जब राजनीति में कटु पक्षपातपूर्ण माहौल बनता है, जो अक्सर होता है, तो उन कौशलों की बहुत जरूरत होती है.

वे इस शब्द के सर्वश्रेष्ठ अर्थ में एक राजनेता हैं.’ राजनीति के इस प्रमुख चेहरे ने 1978 में महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार को गिराने और 38 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बनने के बाद से एक लंबा सफर तय किया है. साल 1996 में उन्होंने शीर्ष पद के लिए नरसिम्हा राव को चुनौती दी. जब सीताराम केसरी को हटाने के बाद उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो उन्होंने सोनिया के विदेशी मूल पर सवाल उठाते हुए पार्टी छोड़ दी. फिर भी वे 2004 में केंद्रीय मंत्री बने और सोनिया गांधी को यूपीए अध्यक्ष के रूप में स्वीकार किया.

कांग्रेस ने भी उन्हें महाराष्ट्र में गठबंधन के निर्विवाद नेता के रूप में स्वीकार किया है. महाविकास आघाड़ी पूरी तरह से उनके संगठनात्मक कौशल और लोगों से जुड़ाव पर निर्भर है. एकमात्र विडंबना यह है कि पवार, जो हाल में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे थे, अपनी छोटी सी जागीर को बचाने में जुटे हैं. यह उनकी विरासत और वंशवाद की रक्षा के लिए उनकी आखिरी लड़ाई भी है. क्या मोदी की दिल्ली का रास्ता पवार की मुंबई से होकर जाता है? यह एक बड़ा सवाल है.

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024शरद पवारनरेंद्र मोदीमुंबईराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट