लाइव न्यूज़ :

Jhansi medical college Fire: भंडारा, भोपाल, नई दिल्ली और झांसी?, नवजात शिशुओं की जान के साथ लापरवाही भरा रवैया

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: November 18, 2024 05:43 IST

Jhansi medical college Fire: 25 मई 2024 को नई दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक अस्पताल में हुई थी, जहां सात बच्चों ने जान गंवाई थी. 

Open in App
ठळक मुद्देझांसी में शुक्रवार को आग से 11 नवजात की मौत हुई और 38 झुलस गए.कमला नेहरू अस्पताल के बाल रोग विभाग में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी.आठ मंजिला अस्पताल में आग बुझाने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं था.

Jhansi medical college Fire: महाराष्ट्र का भंडारा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल हो या फिर देश की राजधानी नई दिल्ली और वर्तमान में उत्तर प्रदेश में झांसी का सरकारी मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों में बच्चों की सघन चिकित्सा इकाइयों के अग्निकांड थम नहीं रहे हैं. इसके ऊपर अस्पतालों में हमेशा लगने वाली आग पर उठने वाले सवाल अपनी जगह हैं. जब चंद मासूमों के जीवन की रक्षा करना मुश्किल हो तो बाकी मरीजों का हाल तो उनकी किस्मत पर छोड़ देना चाहिए. झांसी में शुक्रवार को आग से 11 नवजात की मौत हुई और 38 झुलस गए.

इससे मिलती-जुलती घटना 25 मई 2024 को नई दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक अस्पताल में हुई थी, जहां सात बच्चों ने जान गंवाई थी. उस दौरान सामने आया था कि बेबी केयर अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था और उसमें सिर्फ पांच बेड थे, जबकि 12 बच्चों को भरती किया गया था. नवंबर 2021 में भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के बाल रोग विभाग में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि तीन बच्चे झुलस गए थे. वहां जांच में सामने आया था कि आठ मंजिला अस्पताल में आग बुझाने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं था.

अस्पताल के पास बिल्डिंग की फायर एनओसी भी नहीं थी और न ही फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था. वहां आग पर काबू पाने के लिए लगे उपकरण भी काम नहीं कर रहे थे. नौ जनवरी 2021 को महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्निकांड में 10 नवजातों की मौत के बाद प्रशासन ने माना था कि अस्पताल में आग से सुरक्षा के उपकरण लगाने का प्रस्ताव लंबित था.

केवल ये तीन घटनाएं और उनकी जांच के परिणाम ही देश की चिकित्सा व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करते हैं. अस्पतालों में बिजली की व्यवस्था खराब होना आम बात है. वहां टूटे-फूटे स्विच, फैले तार सहज ही दिख जाते हैं. इनके परे तारों का सुरक्षित जाल कल्पना से परे है, जिसको लेकर अनेक निजी अस्पताल भी गंभीर रहते हैं.

वहीं दूसरी तरफ संस्था-संस्थानों के लिए ‘फायर ऑडिट’ या ‘एनओसी’ लेना कहीं मुश्किल तो कहीं असंभव जैसा काम हो चुका है. सरकारी तंत्र आग से बचने के उपायों को बताने में उनके बजट को बिगाड़ देता है. इस परिस्थिति में काम चलाऊ व्यवस्था जन्म लेती है और जिसके परिणाम हर समय सामने आते रहते हैं.

यहां यह भी अपने आप में जांच का विषय है कि सरकारी प्रमाणन न होने के पहले भी संस्थाएं काम करने लगती हैं. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि बच्चों और महिलाओं के लिए स्थापित व्यवस्थाओं में सबसे पहले सुरक्षा महत्वपूर्ण होती है, मगर उसे ही नजरअंदाज किया जाता है.

अब आवश्यक यही है कि सुरक्षा से समझौता करने के सभी रास्तों को बंद किया जाए. मौत के बाद बचाव के उपायों पर चर्चा कर खोए इंसानों को लौटाया नहीं जा सकता है और न ही जांच का दिखावा कर बहलाया जा सकता है. इसलिए सुरक्षा हर कीमत पर आवश्यक है और हर संस्था से अपेक्षित भी है. 

टॅग्स :झाँसीदिल्लीमहाराष्ट्रनागपुरBhopa Police Station
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश