लाइव न्यूज़ :

ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने वाली सराहनीय पहल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 5, 2025 07:15 IST

शहरीकरण अच्छी बात है लेकिन इस चक्कर में गांवों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए.

Open in App

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहते थे कि भारत का हृदय गांवों में बसता है और गांवों के विकास के बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना अधूरी है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का भी मानना था कि एक विकसित गांव एक विकसित राष्ट्र की नींव है.

दुर्भाग्य से आजादी के बाद गांवों के विकास पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया, जिसका ज्वलंत प्रमाण किसानों की आत्महत्याएं हैं. पिछले सिर्फ तीन महीनों में ही महाराष्ट्र में 767 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. ऐसे परिदृश्य में ‘लोकमत सरपंच अवार्ड’ एक नई उम्मीद जगाता है. लोकमत मीडिया समूह की ओर से गुरुवार को मुंबई में राज्य के 24 जिलों से चयनित 13 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को ‘लोकमत सरपंच अवाॅर्ड’ से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे ने इन पुरस्कार विजेता ग्राम पंचायतों को 25-25 लाख रुपए की विकास निधि दिए जाने की घोषणा भी की. निश्चित रूप से अगर गांवों का विकास होगा तो किसानों की हालत सुधरेगी. यह विडंबना ही है कि पूरे देश का पेट भरने वाले किसान कई बार अपने परिवार का ही पेट भरने में असमर्थ होते हैं और निराशा के चरम क्षणों में उनको अपनी जान देने के अलावा कोई उपाय नहीं सूझता. फसल अच्छी हो चाहे खराब, दोनों ही स्थितियों में किसानों की हालत में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

बम्पर पैदावार होने पर फसल के दाम इतने गिर जाते हैं कि किसानों को माटी मोल अपनी उपज बेचनी पड़ती है. टमाटर जैसी जल्दी खराब होने वाली सब्जियों के बारे में तो हम प्राय: हर साल सुनते हैं कि भारी पैदावार होने पर भाव इतने गिर जाते हैं कि किसान उसे बाजार तक ले जाने का खर्च भी कई बार नहीं निकाल पाते या खराब होने पर अपनी पूरी पैदावार ही फेंकनी पड़ती है.

आलू-प्याज की भारी पैदावार होने पर भाव गिरने से कई किसान उसे खेत से खोदकर निकालते ही नहीं, यूं ही छोड़ देते हैं, क्योंकि खर्च ही नहीं निकल पाता! इसीलिए गांवों में जो भी काम करने लायक युवा होते हैं, उनमें अधिकतर शहरों का रुख कर लेते हैं. क्षमता से अधिक जनसंख्या हो जाने से शहरों पर भी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का बोझ बढ़ता है. कोरोना काल में शहरों से अपने गांवों की ओर लौटने वालों का जो तांता लगा था, वह दृश्य अपनी कहानी खुद कहता है.

इसीलिए डॉ. कलाम का कहना था कि शहरों को गांवों में ले जाकर ही ग्रामीण पलायन को रोका जा सकता है. अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों में अगर कल-कारखाने लगाए जाएं तो युवा अपनी खेती का भी काम संभाल सकते हैं और उद्योग-धंधों में काम करके अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकते हैं. शहरीकरण अच्छी बात है लेकिन इस चक्कर में गांवों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए.

बाकी सारी उपभोक्ता वस्तुओं के बिना भी हमारा काम चल सकता है लेकिन अनाज के बिना नहीं चल सकता. इसलिए लोकमत मीडिया समूह के ‘लोकमत सरपंच अवॉर्ड’ की तरह ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देने वाली और भी पहल होनी चाहिए, ताकि गांवों की बिगड़ती हालत को सुधारा जा सके.

टॅग्स :Rural Development DepartmentIndiaRural Livelihoods Mission
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत