Caste Census of India: पिछड़े लोगों की कोई जाति नहीं होती, हर जाति में पिछड़े और हर जाति में अगड़े हैं

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: September 25, 2021 09:40 IST2021-09-25T09:35:27+5:302021-09-25T09:40:03+5:30

भारत सरकार ने कहा है कि जनगणना करते समय अन्य पिछड़ी जातियों की जनगणना नहीं की जाएगी

Caste Census of India: Supreme Court and Central government statement on Caste Census in Hindi | Caste Census of India: पिछड़े लोगों की कोई जाति नहीं होती, हर जाति में पिछड़े और हर जाति में अगड़े हैं

फोटो- सोशल मीडिया

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने अदालत की थी पिछड़ी जातियों की भी गणना की मांगकेंद्नेर ने कहा है कि जनगणना करते समय अन्य पिछड़ी जातियों की जनगणना नहीं की जाएगी अब तक सिर्फ अनुसूचित जातियों और कबीलों की गणना की गई

सर्वोच्च न्यायालय के एक प्रश्न के जवाब में भारत सरकार का यह कहना पूर्णतया तर्कसंगत है कि जनगणना करते समय अन्य पिछड़ी जातियों की जनगणना नहीं की जाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने अदालत से कहा है कि वह केंद्र सरकार को यह निर्देश दे कि वह इस साल हो रही जनगणना में पिछड़ी जातियों की भी गणना करे.

महाराष्ट्र की शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का तर्क यह है कि 2011 की जनगणना में सरकार ने एक आयाम जोड़ा था, जिसके अंतर्गत जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर आंकड़े इकट्ठे किए गए थे. सरकार ने वे आंकड़े उस वक्त जाहिर नहीं किए थे. उन्हें वह अब जाहिर करे. इस तर्क को रद्द करते हुए सरकार ने कहा है कि उस समय इकट्ठे किए गए आंकड़े इतने अजीबोगरीब थे कि उन्हें जाहिर करना उचित नहीं होता.

यह ठीक है कि अब तक सिर्फ अनुसूचित जातियों और कबीलों की गणना की गई है. जहां तक पिछड़ों की गणना का सवाल है, पहली बात तो यह है कि हर जाति के लोग अपने आप को पिछड़ा बताने के लिए तैयार हो जाते हैं, कारण है नौकरियों में आरक्षण. 

उसका नतीजा यह होना है कि किसी प्रदेश के एक जिले में जो जाति सवर्ण है, वही दूसरे प्रदेश के अन्य जिले में पिछड़ी है. अकेले महाराष्ट्र में जो हुआ, वही हमारे लिए बड़ा सबक है. महाराष्ट्र की आबादी 10 करोड़ 3 लाख है. उसमें से 1.17 करोड़ ने लिखाया कि उनकी कोई जाति नहीं है. 

1931 की जनगणना में जातियों की संख्या पूरे भारत में 4147 थी लेकिन 2011 की जनगणना में उनकी संख्या छलांग मारकर 46 लाख तक पहुंच गई. किसी भी व्यक्ति की जाति को निर्धारित करने का कोई निश्चित वैज्ञानिक पैमाना नहीं है. वह जो कह दे, वही सही है. 

सच्चाई तो यह है कि पिछड़ा, पिछड़ा होता है. उसकी कोई जाति नहीं होती. हर जाति में पिछड़े हैं और हर जाति में अगड़े हैं. इसीलिए जनगणना करने वाले बाबू लोग कभी-कभी बड़े विभ्रम में पड़ जाते हैं. वे देखते हैं कि गांवों के बड़े-बड़े जमींदार, जिनके बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं, वह अपनी जाति के आधार पर अपने को पिछड़ों में शामिल करवा लेते हैं. 

सरकार ने 2011 में पिछड़ेपन का सर्वेक्षण करवाया था. उसमें जाति संबंधी जानकारी भी मांग ली जाती थी लेकिन 2010-11 में चले हमारे सर्वदलीय ‘मेरी जाति हिंदुस्तानी’आंदोलन ने इतना तगड़ा दबाव बनाया कि सरकार ने उन आंकड़ों को प्रकट ही नहीं किया. 

वर्तमान भाजपा सरकार का यह संकल्प स्वागत योग्य है कि वह जातीय जनगणना नहीं करवाएगी. महाराष्ट्र सरकार में शामिल सभी वर्तमान और पूर्व कांग्रेसियों को अपनी महान परंपरा का पालन करते हुए जातीय जनगणना का विरोध अवश्य करना चाहिए.

Web Title: Caste Census of India: Supreme Court and Central government statement on Caste Census in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे