लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: अनर्गल भाषा, टीवी पर गैरजरूरी विषयों पर बहस और इसके रोज नजर आ रहे कुप्रभाव

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: July 8, 2022 12:02 IST

आज देश में ऐसे विषयों को तूल दिया जा रहा है, जो देश की उन्नति और समृद्धि में कोई योगदान नहीं कर सकते. हमारे लगभग सभी टीवी चैनल पर भी दिन भर इसी तरह के मुद्दों पर शोरगुल चलता रहता है.

Open in App

आजकल हमारे टीवी चैनलों और कुछ नेताओं को पता नहीं क्या हो गया है? वे ऐसे विषयों को तूल देने लगे हैं, जो देश की उन्नति और समृद्धि में कोई योगदान नहीं कर सकते. जैसे पिछले दिनों एक पार्टी प्रवक्ता के द्वारा दिया गया बयान और अब कनाडा में बनी फिल्म को लेकर देश का कितना समय बर्बाद हो रहा है. 

हमारे लगभग सभी टीवी चैनल दिन भर इसी तरह के मुद्दों पर पार्टी-प्रवक्ताओं और सतही वक्ताओं को बुलाकर उनका शोरगुल दिखाते रहते हैं. इन बहसों में शामिल लोग एक-दूसरे की बात काटने के लिए अनर्गल भाषा का इस्तेमाल करते हैं, एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हैं, ऐसी बातें नहीं कहते हैं जिनसे करोड़ों दर्शकों का ज्ञानवर्द्धन हो.

देश के अनेक विचारशील और गंभीर स्वभाव के लोग इन बहसों को देखकर दुखी होते हैं और उनमें से बहुत-से लोग टीवी देखना ही टालते रहते हैं. वे मानते हैं कि इन बहसों को देखना अपना समय नष्ट करना है. लेकिन आम आदमियों पर ऐसी बहसों का कुप्रभाव आजकल हम जोरों से देख रहे हैं. सारे देश में प्रदर्शनों, जुलूसों और हिंसा का माहौल बन जाता है. 

सभी पार्टियों के नेताओं की गोटियां गरम होने लगती हैं. वे एक-दूसरे के विरुद्ध न सिर्फ तेजाबी बयान जारी करते रहते हैं बल्कि पुलिस थानों में रपटें लिखवाते हैं, अदालतों में मुकदमे दायर कर देते हैं और कुछ सिरफिरे लोग हत्या व आगजनी पर भी उतारू हो जाते हैं.

मैं तो सोचता हूं कि बहस का जवाब बंदूक से नहीं, बहस से दिया जाना चाहिए. सभी महापुरुषों का पूर्ण सम्मान हो लेकिन खुली बहस में हर्ज नहीं है. यदि हमारे देश में खुली बहस पर प्रतिबंध लग गया तो यह देश विश्व-गुरु बनने लायक नहीं रहेगा. भारत तो हजारों वर्षों से ‘शास्त्रार्थों’ और खुली बहसों के लिए जाना जाता रहा है. 

सन्मति और सहमति के निर्माण में तर्क-वितर्क और बहस-मुबाहिसा तो चलते ही रहना चाहिए. जर्मन दार्शनिक हीगल और कार्ल मार्क्स भी वाद-प्रतिवाद और समन्वयवाद के समर्थक थे. मनुष्यों में मतभेद तो रहता ही है, बस कोशिश यह होनी चाहिए कि मनभेद न रहे.

टॅग्स :नूपुर शर्मा
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीUdaipur files: ‘उदयपुर फाइल्स’ पर बैन की मांग, दिल्ली HC ने निर्माता को फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था का दिया निर्देश

भारतDelhi Election results: भाजपा की बंपर जीत के बीच नूपुर शर्मा X पर कर रहीं हैं ट्रेंड, जानें क्या कह रहे हैं लोग

भारत'IIT बाबा' ने दिल्ली के सीएम के तौर पर नूपुुर शर्मा का किया समर्थन, निष्कासित बीजेपी नेता को बताया 'सत्य और धर्म की महिला'

विश्वDutch election: नीदरलैंड के डोनाल्ड ट्रंप और इस्लाम विरोधी बयानबाजी के लिए प्रसिद्ध वाइल्डर्स ने मारी बाजी, नूपुर शर्मा का किया समर्थन, जानें 5 बड़ी बातें

भारतपीएम मोदी ने पहली बार कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बात की, चित्तौड़गढ़ की रैली में किया जिक्र

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें