पीएम मोदी ने पहली बार कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बात की, चित्तौड़गढ़ की रैली में किया जिक्र

By रुस्तम राणा | Published: October 2, 2023 06:24 PM2023-10-02T18:24:59+5:302023-10-02T18:42:14+5:30

कन्हैया लाल एक हिंदू दर्जी था, जिसे 28 जून, 2022 को पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित निंदनीय टिप्पणियों का समर्थन करने के लिए मोहम्मद रियाज़ और ग़ौस मोहम्मद नामक दो इस्लामवादियों ने सिर कलम कर दिया था।

PM Modi talked about the brutal murder of Kanhaiya Lal for the first time, he mentioned it in the rally in Chittorgarh | पीएम मोदी ने पहली बार कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बात की, चित्तौड़गढ़ की रैली में किया जिक्र

पीएम मोदी ने पहली बार कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बात की, चित्तौड़गढ़ की रैली में किया जिक्र

Highlightsपीएम मोदी ने कन्हैया लाल की हत्या को लेकर राजस्थान राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना कीउन्होंने कहा, जिस राजस्थान में शत्रु पर भी छल से वार न करने की परंपरा है, उस धरती पर इतना बड़ा पाप हुआबोले- हत्यारे कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और फिर बेखौफ होकर दर्जी की गर्दन काट देते हैं और फिर शान से वीडियो वायरल कर देते हैं

चित्तौड़गढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलीबार सार्वजनिक मंच पर राजस्थान में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की बात की। पीएम मोदी ने कन्हैया लाल की हत्या को लेकर राजस्थान राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना की। पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आपने कभी ऐसा कुछ सोचा था जो उदयपुर में हुआ था? जिस राजस्थान में शत्रु पर भी छल से वार न करने की परंपरा है, उस धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ, हत्यारे कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और फिर बेखौफ होकर दर्जी की गर्दन काट देते हैं और फिर शान से वीडियो वायरल कर देते हैं और कांग्रेस सरकार उसमें भी वोट बैंक के बारे में चिंतित है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दुनिया की नजरों में राज्य की छवि खराब कर दी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने राजस्थान की वीर भूमि की कैसी छवि दुनिया के सामने पेश की है? राजस्थान में कोई भी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाना संभव नहीं है। कोई नहीं जानता कि कब दंगे भड़क उठेंगे या कब कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।''

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में एक ऐसा माहौल स्थापित किया है जिसमें आम व्यक्ति को अपने जीवन की चिंता है, व्यापारी को अपने व्यवसाय की चिंता है, और कार्यकर्ता को अपनी नौकरी की चिंता है। पीएम मोदी ने भाषण में कहा, “इस विकास विरोधी माहौल को बदलना होगा। चाहे दंगाई हों या अपराधी, केवल भाजपा सरकार ही इसे ठीक कर सकती है और यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।''

कन्हैया लाल एक हिंदू दर्जी था, जिसे 28 जून, 2022 को पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित निंदनीय टिप्पणियों का समर्थन करने के लिए मोहम्मद रियाज़ और ग़ौस मोहम्मद नामक दो इस्लामवादियों ने सिर कलम कर दिया था। उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में सिलाई की दुकान चलाने वाले कन्हैया लाल पर ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने हमला किया था। पिछले साल जून में लाल की बेरहमी से हत्या करने के बाद दोनों अपनी बाइक से मौके से भाग गए थे।

Web Title: PM Modi talked about the brutal murder of Kanhaiya Lal for the first time, he mentioned it in the rally in Chittorgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे