पीएम मोदी ने पहली बार कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बात की, चित्तौड़गढ़ की रैली में किया जिक्र
By रुस्तम राणा | Published: October 2, 2023 06:24 PM2023-10-02T18:24:59+5:302023-10-02T18:42:14+5:30
कन्हैया लाल एक हिंदू दर्जी था, जिसे 28 जून, 2022 को पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित निंदनीय टिप्पणियों का समर्थन करने के लिए मोहम्मद रियाज़ और ग़ौस मोहम्मद नामक दो इस्लामवादियों ने सिर कलम कर दिया था।

पीएम मोदी ने पहली बार कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर बात की, चित्तौड़गढ़ की रैली में किया जिक्र
चित्तौड़गढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलीबार सार्वजनिक मंच पर राजस्थान में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की बात की। पीएम मोदी ने कन्हैया लाल की हत्या को लेकर राजस्थान राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना की। पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आपने कभी ऐसा कुछ सोचा था जो उदयपुर में हुआ था? जिस राजस्थान में शत्रु पर भी छल से वार न करने की परंपरा है, उस धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ, हत्यारे कपड़े सिलवाने के बहाने आते हैं और फिर बेखौफ होकर दर्जी की गर्दन काट देते हैं और फिर शान से वीडियो वायरल कर देते हैं और कांग्रेस सरकार उसमें भी वोट बैंक के बारे में चिंतित है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दुनिया की नजरों में राज्य की छवि खराब कर दी है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने राजस्थान की वीर भूमि की कैसी छवि दुनिया के सामने पेश की है? राजस्थान में कोई भी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाना संभव नहीं है। कोई नहीं जानता कि कब दंगे भड़क उठेंगे या कब कर्फ्यू लगा दिया जाएगा।''
#WATCH | At Chittorgarh, Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi says, "What happened in Udaipur was not even imagined by anyone... People come on the pretext of getting clothes stitched and cut the throats of tailors without any fear or dread... Congress saw a vote bank even in… pic.twitter.com/YdUjJFCu5h
— ANI (@ANI) October 2, 2023
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में एक ऐसा माहौल स्थापित किया है जिसमें आम व्यक्ति को अपने जीवन की चिंता है, व्यापारी को अपने व्यवसाय की चिंता है, और कार्यकर्ता को अपनी नौकरी की चिंता है। पीएम मोदी ने भाषण में कहा, “इस विकास विरोधी माहौल को बदलना होगा। चाहे दंगाई हों या अपराधी, केवल भाजपा सरकार ही इसे ठीक कर सकती है और यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।''
कन्हैया लाल एक हिंदू दर्जी था, जिसे 28 जून, 2022 को पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित निंदनीय टिप्पणियों का समर्थन करने के लिए मोहम्मद रियाज़ और ग़ौस मोहम्मद नामक दो इस्लामवादियों ने सिर कलम कर दिया था। उदयपुर के मालदास स्ट्रीट में सिलाई की दुकान चलाने वाले कन्हैया लाल पर ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने हमला किया था। पिछले साल जून में लाल की बेरहमी से हत्या करने के बाद दोनों अपनी बाइक से मौके से भाग गए थे।