लाइव न्यूज़ :

अश्वनी कुमार का ब्लॉग: हिरासत में अत्याचारों का थमना जरूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2019 06:24 IST

‘टॉर्चर अपडेट : इंडिया’ रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने संसद में दी गई अपनी जानकारी में एक अप्रैल 2017 से 28 फरवरी 2018 के बीच हिरासत में 1674 मौतों (1530 न्यायिक हिरासत में और 144 पुलिस हिरासत में) की पुष्टि की है.

Open in App

संयुक्त राष्ट्र द्वारा 26 जून को अत्याचार पीड़ितों के समर्थन में मनाया जाने वाला दिवस घोषित किया गया है. यह दिन उन लोगों को याद करने का अवसर है जिन्होंने अकल्पनीय पीड़ा सही और मनुष्यता का मखौल उड़ाने वाले कस्टोडियल टॉर्चर के खिलाफ सामूहिक विवेक को जागृत किए जाने पर जोर दिया. हाल ही में पंजाब में एक आरोपी की हिरासत में मौत और गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सजा ने  हिरासत में अत्याचार किए जाने के सवाल पर राष्ट्रीय बहस को फिर से ताजा कर दिया है.

मानवीय गरिमा और बुनियादी अधिकार, जो इसे परिभाषित करते हैं, ऐसा राजनैतिक- नैतिक विचार है, जिसे सार्वभौमिक स्वीकृति मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने गरिमा के साथ जीवन जीने के अधिकार को ‘संवैधानिक मूल्यों के  शिखर पर..’ रखा है, जिसे ‘हमारी मानवता की स्वाभाविक विरासत’ माना जाना चाहिए. (एम. नागराज, 2016). भारत सरकार के विधायी और कार्यकारी अंग, जो मानव अधिकारों के लिए प्रतिबद्धता की घोषणा करते हैं, हिरासत में अत्याचार के अपराध को खत्म करने के अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वाह करने में सफल नहीं हुए हैं.

1997 में अत्याचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा पारित प्रस्ताव के पक्ष में भारत द्वारा हस्ताक्षर करने के बावजूद, इस अपराध को हमारे घरेलू कानूनों के अंतर्गत कोई विशिष्ट अपराध नहीं ठहराया गया है. इस संबंध में हम उन कुछ अप्रतिष्ठित देशों की सूची में हैं,  जिन्होंने अपने घरेलू कानूनों के अभाव में संयुक्त राष्ट्र के करार का पालन नहीं किया है. 

इस बीच, भारत में हिरासत में अत्याचार का सिलसिला निरंतर जारी है. 2018 की एशियन सेंटर फार ह्यूूमन राइट्स की ‘टॉर्चर अपडेट : इंडिया’ रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने संसद में दी गई अपनी जानकारी में एक अप्रैल 2017 से 28 फरवरी 2018 के बीच हिरासत में 1674 मौतों (1530 न्यायिक हिरासत में और 144 पुलिस हिरासत में) की पुष्टि की है. जबकि आमतौर पर माना जाता है कि देश में हिरासत में अत्याचार के हजारों मामलों का पता ही नहीं चलता. हिरासत में अत्याचार की इन घटनाओं ने ही भारत से भाग कर बाहर जाने वालों को प्रत्यर्पण के विरोध में यह दलील देने में सक्षम बनाया है कि आपराधिक मामलों की जांच के दौरान उन पर अत्याचार किया जाएगा.

 हिरासत में अत्याचार की बार-बार होने वाली घटनाओं को देखते हुए, उम्मीद है कि मोदी सरकार प्राथमिकता से कस्टोडियल टॉर्चर के खिलाफ एक व्यापक कानून  बनाएगी, ताकि सभी को गरिमा के साथ जीवन जीने का संवैधानिक अधिकार मिले. आखिरकार ‘सबका विश्वास’ और ‘सबका सम्मान’ एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. यह वास्तव में स्वतंत्रता के अनुमोदन और मानवीय गरिमा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा.

टॅग्स :संयुक्त राष्ट्रह्यूमन राइट्सइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत