लाइव न्यूज़ :

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: पहली पारी में बढ़त अहम साबित होगी

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: February 20, 2020 11:28 IST

टॉप ऑर्डर, ओपनर्स और तीसरे स्थान के बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा समय क्रिज पर बिताना होगा।

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड को उसकी जमीं पर हराना कठिन होता है।विदेशी जमीं पर जीत दिलाने के लिए तेज गेंदबाजों ने योजनाएं बनाई होंगी।

वन-डे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने जिस अंदाज में टी-20 सीरीज कब्जाई थी, ठीक उसी रुतबे के साथ वह टेस्ट सीरीज जीतकर रुखसत चाहेगी। उम्मीद है कि सीरीज में कड़ा मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड को उसकी जमीं पर हराना कठिन होता है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम ने क्रिकेट जगत के कोने-कोने में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

विदेशी जमीं पर जीत दिलाने के लिए तेज गेंदबाजों ने योजनाएं बनाई होंगी। हालांकि मेरी नजर में जीत में बल्लेबाज का योगदान अहम होगा। टॉप ऑर्डर, ओपनर्स और तीसरे स्थान के बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा समय क्रिज पर बिताना होगा। पहली पारी में बड़ा स्कोर टीम के लिए सफलता का मंत्र होगा।

वर्तमान टीम के अनेक खिलाड़ी इससे पूर्व भी न्यूजीलैंड में खेल चुके हैं। लिहाजा विकेट, मौसम और गेंदबाजी आक्रमण जैसी बातों से वे अच्छी तरह वाकिफ होंगे। अभ्यास मैच में मयंक अग्रवाल को रन बनाते देखना अच्छा लगा।

उम्मीद है कि मयंक और पृथ्वी शॉ की जोड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगी। संभव है कि चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल के साथ इस बारे में चर्चा की होगी। उन्होंने इस युवा से अपनी अपेक्षाओं का जिक्र किया होगा। आखिर एक दिन में संभावित सलामी और मध्यक्रम का संयोजन करना आसान नहीं होता। हैमिल्टन में हनुमा विहारी को शतक जड़ता देखकर खुशी हुई।

भारत ने जब पांच गेंदबाजों को उतारा तब विहारी को बाहर बैठना पड़ा। चेतेश्वर पुजारा के साथ जम जाने पर वह अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है। मेरा अनुरोध है कि इस छोटी-सी सीरीज में भारत छह बल्लेबाजों के साथ खेले। रिद्धिमान साहा विकेटकीपर होंगे तो पांच गेंदबाजों में तीन तेज गेंदबाज होंगे।

चोटमुक्त होने से ईशांत शर्मा का अंतिम एकादश में बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ खेलना तय माना जा रहा है। बुमराह वन-डे सीरीज में छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे, लेकिन लाल गेंद से वह अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। छह माह के बाद बुमराह को लाल गेंद से खेलने का मौका मिल रहा है। ईशांत की फिटनेस पर संदेह की स्थिति में उमेश यादव को मौका दिया जाना चाहिए।

भारत में विकेट पर ज्यादा कारगर साबित नहीं होने के बावजूद उमेश को मौका दिया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को अंकों की दरकार है। इसके लिए वह किसी भी अवसर को भुनाने की कोशिश करेगा। इसी दौरान भारत भी अवसर को भुनाने का प्रयास करेगा। कुल मिलाकर सीरीज रोमांचक होगी।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडवीवीएस लक्ष्मणभारतीय क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVIDEO: 25 साल बाद भारत में जीता साउथ अफ्रीका, 408 रनों से टीम इंडिया को रौंदा, देखें वीडियो

क्रिकेटIND vs AUS Highlights: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती, बारिश में धुला पांचवां मैच...

क्रिकेटVIDEO: खूब चला ROKO का बल्ला, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

क्रिकेटW W W W... हर्षित राणा ने उखाड़े कंगारुओं के 4 विकेट, देखें वीडियो

क्रिकेटIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया 236 रन पर ढेर, हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज

क्रिकेटRohit Sharma IND vs SA 3rd ODI: 27 रन और 20000 रन पूरे, भारत के चौथे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: 150 साल में सिर्फ तीसरी बार, टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में बनाए रन

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी