वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: भारत के पास क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका

By वीवीएस लक्ष्मण | Published: December 8, 2020 09:15 AM2020-12-08T09:15:55+5:302020-12-08T09:16:52+5:30

भारतीय टीम अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने को तैयार है लेकिन इसके लिए उसके खिलाडि़यों को कैचिंग और जमीनी क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा।

VVS Laxman column India has a golden opportunity to do a clean sweep | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: भारत के पास क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsभारत ने यह कामयाबी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सफेद गेंद के दिग्गज खिलाडि़यों की अनुपस्थिति में हासिल की है। तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने भारतीय टीम में शामिल होने के सपने को साकार करने के बाद दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अपेक्षा के अनुरूप भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मुकाबलों में जीत कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला अपनी झोली में डाल ली। इस जीत में हाल में यूएई में आयोजित आईपीएल-2020 का अहम योगदान रहा। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लीग में विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों के अहम खिलाड़ी थे और इसका लाभ टीम इंडिया को जरूर मिला। 

टीम की बल्लेबाजी अहम रही जिसमें संयुक्त रूप से सभी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। अगले दो वर्षों में लगातार दो विश्वकप के आयोजनों में यह चीज टीम के लिए मददगार साबित होगी। रोहित शर्मा के जुड़ने के बाद टीम में उल्लेखनीय इजाफा होगा। रविवार को सिडनी में खेले गए दूसरे मुकाबले में हार्दिक पंड्या छाए रहे। उल्लेखनीय है कि वह मुंबई इंडियंस की जीत में भी निर्णायक भूमिका में थे जहां उन्होंने निचले क्रम में रनों का अंबार लगाते हुए तूफानी फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बनाई। 

धोनी की विदाई के बाद उनके उत्तराधिकारी के लिए जो बहस चल रही थी, लगता है वह हार्दिक पंड्या ने खत्म कर दी है। जाहिर है कि हार्दिक की तूफानी पारियों के बाद भारतीय थिंक टैंक ने भी राहत की सांस ली होगी। रविंद्र जडेजा ने पहले टी-20 में आकर्षक बल्लेबाजी कर कप्तान के सामने एक बेहतर विकल्प पेश किया है जबकि युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने भारतीय टीम में शामिल होने के सपने को साकार करने के बाद दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

खास बात तो यह है कि वह केवल यॉर्कर्स पर ही निर्भर नहीं हैं। शुक्रवार को उन्होंने जिस तरह मैक्सवेल को पगबाधा करार दिया, वह देखने लायक था। इस महत्वपूर्ण सफलता से उनका आत्मविश्वास बढ़ा। वर्ष 2016 के टी-20 विश्व कप के बाद से भारत अपने आपको एक ताकत के रूप में उभरकर सामने आया है जिसकी वजह आप खुद समझ सकते हैं। टीम के कुछ चुस्त क्षेत्ररक्षकों ने भी आसान कैच छोड़े हैं। उनके इस लचर प्रदर्शन को देखकर बुरा लग रहा है क्योंकि वह कड़ी मेहनत के बल पर श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। लिहाजा, उम्मीद है कि वह इस विधा में जोरदार ढंग से वापसी कर अपनी छवि को निखारेंगे। 

Web Title: VVS Laxman column India has a golden opportunity to do a clean sweep

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे