वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: आईपीएल फाइनल में ये खिलाड़ी साबित होगा एक्स फैक्टर

By वीवीएस लक्ष्मण | Updated: May 12, 2019 17:33 IST2019-05-12T17:33:01+5:302019-05-12T17:33:01+5:30

हैदराबाद में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 12वें सीजन का खिताबी मुकाबला रोमांचक होना चाहिए।

VVS Laxman Column: Dhoni will be X Factor in IPL final | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: आईपीएल फाइनल में ये खिलाड़ी साबित होगा एक्स फैक्टर

वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: आईपीएल फाइनल में ये खिलाड़ी साबित होगा एक्स फैक्टर

आईपीएल के दस संस्करणों में से आठ के फाइनल में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं है। बेशक, चेन्नई सुपर किंग्स बधाई की पात्र। हालांकि टीम की यह सफलता में कोई छिपा राज नहीं है। शुरुआत से ही टीम का गठन प्रक्रिया पर गौर किया जा सकता है। सबसे अहम, टीम के कल्चर के अनुरूप खिलाड़ियों का चयन किया गया और उन्हें हर स्तर पर आजादी दी गई है।

जब इस तरह की पूर्ण रूप से आजादी मिल जाए तो खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा होता है। शेन वॉटसन को ही लीजिए। वर्तमान सत्र में यह ऑलराउंडर बिल्कुल भी चल पाया, लेकिन दिल्ली के खिलाफ महत्वपूर्ण क्वालिफायर-2 में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी।

सीएसके की दूसरी बड़ी बात पेशेवराना एप्रोच। शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं और नौ सत्रों से स्टीफन फ्लेमिंग कोच बने हुए हैं। फ्रेंचाइजी मालिकों का क्रिकेटीय गतिविधियों में कोई हस्तक्षेप नहीं है। हालांकि, अब यही बात अन्य फ्रेंचाइजी टीमों में भी असर करने लगी है।

दिल्ली कैपिटल्स की कामयाबी में भी 'सीएसके पैटर्न' कारगर साबित हुआ। टीम प्रबंधन ने 'टीम एकादश' के छेड़छाड़ नहीं की। इससे युवा खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ अपना सौ फीसदी दिया। शुक्रवार की रात क्वालिफायर-2 में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला। आखिरकार एमएस धोनी की अगुवाई में अनुभवी चेन्नई ने बुद्धिमानी ढंग से प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

रविवार को हैदराबाद में खिताबी मुकाबला रोमांचक होना चाहिए। यह सच है कि धोनी बतौर कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज 'एक्स फैक्टर' साबित होंगे। बल्लेबाजी की मददगार पिच पर मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। साथ ही वह चेन्नई को तीन मर्तबा पराजित कर चुकी है और चार दिन के ब्रेक के बाद तरोताजा होकर टीम फाइनल खेल रही है।

वहीं, धोनी को लंबी राह तय करके फाइनल खेलना पड़ रहा है। मुंबई ने पिछले दो फाइनल में चेन्नई को ही मात दी थी। लिहाजा, खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में मुंबई को आंका जा सकता है। लेकिन, आईपीएल के फाइनल में 'एमएसडी' की अनदेखी खतरे से खाली नहीं होगी।

Web Title: VVS Laxman Column: Dhoni will be X Factor in IPL final

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे