IPL 2018: क्रिस गेल ने साबित कर दिया कि वही हैं यूनिवर्स बॉस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 20, 2018 18:00 IST2018-04-20T18:00:41+5:302018-04-20T18:00:41+5:30

क्रिस गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 104 रन बनाए। गेल ने अपनी शतकीय पारी में एक चौका और 11 छक्के लगाए। लगाये।

IPL 2018: chris gayle shows why he is called universe boss | IPL 2018: क्रिस गेल ने साबित कर दिया कि वही हैं यूनिवर्स बॉस

chris gayle

ज्ञानेंद्र शर्मा

क्रिस हेनरी गेल यह पुरा नाम है क्रिस गेल का पर आज उनका हर साथी खिलाड़ी उन्हें यूनिवर्स बॉस कह कर पुकारता है और पुकारे भी क्यों ना क्रिकेट जगत में गेल के कारनामें ही कुछ ऐसे हैं।  मैदान में गेल जब अपने पूरे रंग में होते हैं तो विपक्षी टीम कहीं दिखती ही नहीं वो अलग ही दुनिया के इंसान दिखते हैं। 6 फीट से ज्यादा की हाईट, मजबुत कद- काठी, हिटिंग एवेलिटी गेल को गेंद को जब चाहे तब मैदान से बाहर पहुँचा देने वाला खिलाड़ी बनाता है।

अपने इसी हुनर का कमाल उन्होंने 19 अप्रैल के मैच में दिखाया, अकेले अपने दम पर गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी को ध्वस्त करके रख दिया। हैदराबाद की टीम में पिछले दो बार  के पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार,  राशिद खान जिनकी गुगली अभी तक हर एक बल्लेबाज को चकमा देते रही है कल क्रिस गेल के कहर से नहीं बच पाये। अफगान गेंदबाज राशिद खान तो खास कर के गेल के राडार पर थे। राशिद चार ओवरों में 13.75 की इकोनॉमी से 55 रन लुटा गए। यूनिवर्स बॉस गेल के तूफान का आलम इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब के कुल 193 के स्कोर में 104 रन अकेले गेल के थे। इस शतकीय पारी में गेल ने एक चौका और 11 छक्के लगाये।

किंग्सटन जमैका का यह खिलाड़ी वाहिद एक मात्र ऐसा प्लेयर हैं जिसके टी-20 में दस हजार से ज्यादा रन हैं  जिसमें 21 शतक और 65 अर्धशतक शामिल है। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकट बोर्ड से उनके रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। कल मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार लेते वक्त गेल ने कहा कि वीरू ने आईपीएल को बचा लिया दरअसल नीलामी में क्रिस गेल को कोई भाव नहीं मिल रहा था। 

बेंगलुरु भी गेल पर बोली लगाने से बचती दिखी, बाद में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को दो करोड़ के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा जिसके मेंटर वीरेंद्र सहवाग हैं। किंग्स इलेवन पंजाब प्रीति जिंटा के चेहरे की मुस्कुराहट बता रही थी कि अब तक ट्राफी नहीं जीत पाने का मलाल शायद इस टीम से दूर हो जाए।

क्रिस गेल का फार्म में आना पंजाब टीम के लिए आने वाले मैचों के लिए अच्छी ख़बर है, वहीं दूसरी सभी टीमों के लिए चिंता का विषय क्योंकि यूनिवर्स बॉस का बल्ला जब चलता है तो दूसरी टीम का हर एक गेंदबाज छिपने की जगह तलाशता दिखता है।

Web Title: IPL 2018: chris gayle shows why he is called universe boss

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे