हर्षा भोगले का कॉलम: सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में दिखाई थी समझदारी, अब मिल रहा है फायदा

By हर्षा भोगले | Published: April 4, 2019 05:06 PM2019-04-04T17:06:27+5:302019-04-04T17:06:27+5:30

सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में बेहद समझदारी से खिलाड़ियों का चयन किया है।

Harsha Bhogle Column: Sunrise Hyderabad Team analysis | हर्षा भोगले का कॉलम: सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में दिखाई थी समझदारी, अब मिल रहा है फायदा

हर्षा भोगले का कॉलम: सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में दिखाई थी समझदारी, अब मिल रहा है फायदा

इंग्लिश प्रीमियर लीग और ला लीगा की तरह आईपीएल बहुत लंबे समय तक नहीं चलता, लेकिन यह दोनों का मिलाजुला स्वरुप है और इसीलिए यहां भी बेंच स्ट्रेंथ काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में बेहद समझदारी से खिलाड़ियों का चयन किया है।

वॉर्नर, बेयरेस्टो और राशिद खान की टीम में मौजूदगी के बाद पहले मुकाबले में उन्होंने चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर विश्व स्तरीय ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जगह दी।

मगर जब टीम आरसीबी के खिलाफ मैदार में उतरी तो उनका सामना विपक्षी टीम के तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज पार्थिव पटेल, मोइन अली और शिमरोन हेटमायेर से था। इसे देखते हुए उन्होंने एक और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को उतारा।

नबी की गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर की ओर निकलती है और इस मैच में उन्होंने टूर्नामेंट के बेहतरीन स्पेल में से एक डाला। क्या अब यहां से नबी टूर्नामेंट के बाकी बचे सभी मैच खेलेंगे?

यह सब टीम संयोजन पर निर्भर करता है। अगर सनराइजर्स की टीम उछाल भरी पिच पर खेलती है जैसे कि ईडन की पिच है तो टीम नबी की जगह बिली स्टानलेक को चुन सकती है। क्योंकि राशिद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, ऐसे में इससे टीम का लचीलापन और बेहतर होगा।

इन सितारों के चुने जाने के बावजूद कोई भी खिलाड़ी टीम से बाहर रहकर डगआउट में बैठना पसंद नहीं करता। ऐसे में यह जरुरी हो जाता है कि इस तरह के टूर्नामेंट के दौरान टीम में स्वस्थ्य माहौल बनाए रखा जाए।

गत सत्र में आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि कई दिग्गज खिलाड़ियों को खेलने का मौका भले न मिल सका हो, लेकिन टीम का माहौल इससे प्रभावित नहीं हुआ और खिलाड़ियो में बेहद सकरात्मक ऊर्जा रही।

अच्छी टीमों में सपोर्ट स्टाफ प्रमुख खिलाड़ियों को मैच फिट रखता है, क्योंकि कई बार आपको मैच से केवल 20 मिनट पहले पता चलता है कि आप मैच में खेल रहे हैं। सभी अभियान से पहले सभी सपोर्ट स्टाफ का चयन करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है।

Web Title: Harsha Bhogle Column: Sunrise Hyderabad Team analysis

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे