ENG vs AFG, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच हारने के बाद जीत, उलटफेर के बगैर नीरस लगने लगेगा खेलों का संसार

By विवेक शुक्ला | Published: October 17, 2023 10:04 AM2023-10-17T10:04:11+5:302023-10-17T10:05:07+5:30

ENG vs AFG, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की और 2019 की चैंपियन टीम को ही मात दे दी.

ENG vs AFG, World Cup 2023 Afghanistan did feat Victory after losing 14 consecutive matches World Cup without upheaval the world of sports will seem dull blog Vivek Shukla | ENG vs AFG, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच हारने के बाद जीत, उलटफेर के बगैर नीरस लगने लगेगा खेलों का संसार

file photo

Highlightsअगर खेलों के मैदान में उलटफेर नहीं होंगे तो खेलों का रोमांच कहां रहेगा. 1978 को विश्व के सर्वकालिक महानतम मुक्केबाज मोहम्मद अली का अनाम लियोन स्पिंक्स के मुक्कों की बौछार के आगे नतमस्तक होना. खेलों की दुनिया में कभी इतना बड़ा उलटफेर नहीं हुआ.

ENG vs AFG, World Cup 2023: अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा उलटफेर किया. उसने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए उसे 69 रन से हरा दिया. वर्ल्ड कप में लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की और 2019 की चैंपियन टीम को ही मात दे दी.

यकीन मानिए कि अगर खेलों के मैदान में उलटफेर नहीं होंगे तो खेलों का रोमांच कहां रहेगा. याद कीजिए 15 फरवरी, 1978 को विश्व के सर्वकालिक महानतम मुक्केबाज मोहम्मद अली का अनाम लियोन स्पिंक्स के मुक्कों की बौछार के आगे नतमस्तक होना. कहते हैं, खेलों की दुनिया में कभी इतना बड़ा उलटफेर नहीं हुआ.

यहां पर साल 2001 के विम्बलडन फाइनल मैच का जिक्र करने का मन कर रहा है. अद्भुत था वह फाइनल. 125वीं रैकिंग के क्रोएशिया के खिलाड़ी गोरान इवानिसेविक ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी पैट राफ्टर के सामने थे. विम्बलडन में पुरुष एकल के फाइनल से पहले टेनिस के पंडितों ने भविष्यवाणी कर दी कि राफ्टर धो देंगे क्रोशियाई खिलाड़ी को. तीसरी वरीयता क्रम के खिलाड़ी राफ्टर ने सेमी फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी आंद्रे अगासी को मजे-मजे में मात दी थी. उसके बाद तो माना जाने लगा था कि गोरान इवानिसेविक को रनर-अप के रूप में ही संतोष कर लेना पड़ेगा.

पर फाइनल में क्रोशियाई खिलाड़ी की फर्राटेदार सर्विस के आगे राफ्टर ने घुटने टेक दिए. विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के इतिहास में कभी इतनी निचली रैंकिंग के खिलाड़ी ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप को नहीं जीता था. माना जाता है कि टेनिस के इतिहास में शायद ही कभी गोरान इवानिसेविक जितना बड़ा जायन्ट किलर आया हो.

कहते हैं, महान और उतने ही विवादास्पद रहे मुक्केबाज माइक टायसन को 11 फरवरी,1990 को टोक्यो में बस्टर डगलस ने बुरी तरह से इसलिए रौंदा क्योंकि वे जीतने के लिए मुकाबले के लिए कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे. उधर, टायसन उस मुकाबले को लेकर आश्वस्त थे. वे तो मानकर चल रहे थे कि उनकी जीत निर्विवाद है.

वे जरूरी अभ्यास भी नहीं कर रहे थे. पर हुआ इसके विपरीत. दसवें चक्र तक आते-आते टायसन हांफने लगे. उनके पसीने छूट गए. अजेय समझा जाने वाला मुक्केबाज लगभग अनाम मुक्केबाज से हार गया.  
और क्या आपको उस अकल्पनीय उलटफेर की याद नहीं आ रही जिसे 2002 के फीफा विश्व कप में दुनिया ने देखा था?

जिस टीम में महान जिनेदिन जिदान, थिएरी हेनरी जैसे खिलाड़ी हों उसे सेनेगल की टीम हरा दे! पर यह हुआ था उस दिन. पूरी दुनिया में किसी ने सोचा भी नहीं था कि अफ्रीकी टीम अपने मैच को ड्रा करवा पाएगी. पर उसने तो फ्रांस की टीम को हरा दिया था.

Web Title: ENG vs AFG, World Cup 2023 Afghanistan did feat Victory after losing 14 consecutive matches World Cup without upheaval the world of sports will seem dull blog Vivek Shukla

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे