अयाज मेमन का कॉलम: खिलाड़ियों के हटने से आईपीएल सुर्खियों में
By अयाज मेमन | Updated: September 6, 2020 07:09 IST2020-09-06T07:09:38+5:302020-09-06T07:09:38+5:30
ये खिलाड़ी किस वजह से बाहर हुए, इसका ठोस कारण नहीं पता चलने से अटकलों का बाजार गर्म है. आईपीएल में इस समय पारदर्शिता नहीं होने के कारण चर्चाएं बेवजह जोर पकड़ रही हैं. इसे रोकना बेहद लाजमी है.

अयाज मेमन का कॉलम: खिलाड़ियों के हटने से आईपीएल सुर्खियों में (IPL)
पिछले कुछ दिन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छे नहीं रहे. आईपीएल शुरू होने में कुछ ही दिन शेष थे कि दो खिलाडि़यों के साथ सपोर्ट स्टाफ के 11 सदस्य पॉजीटिव पाए गए. इससे हड़कंप मच गया. संदेह होने लगा कि ऐसे में क्या चेन्नई की टीम मुंबई के साथ आगाजी मुकाबला खेलने तैयार होगी.
अब दोनों खिलाड़ी-दीपक चहर और रितुराज गायकवाड़ का परीक्षण निगेटिव आ चुका है. इसके बावजूद सीएसके की परेशानी कम नहीं हो रही है. सीनियर खिलाड़ी- सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देकर स्पर्धा से बाहर होने का फैसला किया.
टीम प्रबंधन पर इसका विपरीत असर होना स्वाभाविक है. हालांकि मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा भी स्पर्धा से बाहर हो चुके हैं. मलिंगा के हटने की चर्चा ज्यादा नहीं हुई लेकिन रैना और हरभजन भारतीय दिग्गज होने के कारण ज्यादा सुर्खियों में रहे.
ये खिलाड़ी किस वजह से बाहर हुए, इसका ठोस कारण नहीं पता चलने से अटकलों का बाजार गर्म है. यह स्वाभाविक भी है. किसी भी खिलाड़ी को स्पर्धा से बाहर होने का पूरा अधिकार है. स्पर्धा में खेलना है या नहीं खेलना, इसका फैसला उस खिलाड़ी को ही करना है. व्यक्तिगत कारण एकाध खिलाड़ी के लिए उचित लगता है. लेकिन एक साथ तीन-तीन (रैना, हरभजन और मलिंगा) खिलाडि़यों का स्पर्धा से बाहर होना लियोनेल मेसी जैसा तो नहीं?
इस दिग्गज ने बार्सीलोना छोड़ने का निजी कारण ही बताया था. कोविड के दौर में पारदर्शिता जरूरी है. नडाल ने यूएस ओपन से हटने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लिया. लेकिन तीनों क्रिकेटर अंतिम समय पर अचानक स्पर्धा से बाहर हुए.
मलिंगा की स्थितियों के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन रैना ने करीबी रिश्तेदार पर हुए हमले का कारण बताया. फिर सवाल उठता है कि इसके बावजूद वह यूएई क्यों गए. हरभजन के बारे में कहा जाता है कि उनकी मां कुछ समय से बीमार हैं. स्पर्धा नहीं खेलने के और भी कारण गिनाए जा रहे हैं.
यही वजह है कि जब सीएसके के मालिक एन. श्रीनिवासन द्वारा की गई टिप्पणी के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. आईपीएल में इस समय पारदर्शिता नहीं होने के कारण चर्चाएं बेवजह जोर पकड़ रही हैं. इसे रोकना बेहद लाजमी है.