लाइव न्यूज़ :

अभिषेक कुमार सिंह का ब्लॉग: दवाओं के कारोबार की नियमित जांच किए जाने की जरूरत

By अभिषेक कुमार सिंह | Updated: October 15, 2022 11:36 IST

मामला सिर्फ एक फार्मा कंपनी तक सीमित नहीं है। सच्चाई यह है कि देश में बहुत सी फार्मा कंपनियां दवाओं के मामले में छोटी-मोटी हेरफेर करने में लगी हुई हैं। खास तौर से दवाओं में डाले जाने वाले तत्वों की मात्रा या अनुपात के मामले में काफी परदेदारी बरती जाती रही है।

Open in App
ठळक मुद्देमात्रा के हिसाब से दवाओं के वैश्विक कारोबार की एक तिहाई हिस्सेदारी भारत की है।दो साल पहले फरवरी 2020 में हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी में बना कफ सिरप पीने से जम्मू-कश्मीर में 11 बच्चों की मौत हो गई थी।सितंबर 2022 में चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में एनेस्थेटिक इंजेक्शन से पांच मरीजों की मौत हो गई थी।

इसे भारत सरकार की प्रतिष्ठा कहें या विदेश नीति का प्रभाव, एक भारतीय कंपनी के कफ सिरप के इस्तेमाल से 66 बच्चों की मौत के बाद भी छोटे से अफ्रीकी देश गांबिया की पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में सीधे तौर पर किसी भारतीय कंपनी का नाम नहीं लिया है। हालांकि मामले के खुलासे के बाद जारी जांच-पड़ताल के बीच हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में कुंडली स्थित ये कफ सिरप बनाने वाली दवा फैक्ट्री में उत्पादन बंद करवा दिया है। 

पर क्या इतने भर से दुनिया की फार्मेसी के रूप में प्रतिष्ठित रहे भारत की साख को बचाया जा सकेगा? यह एक मुश्किल सवाल है क्योंकि जिस साख को कायम करने में वर्षों, दशकों या सदियों का वक्त लगता है, उसे मिटाने के लिए कोई एक घटना ही काफी होती है। कहने को तो मामला प्रकाश में आने के बाद भारत सरकार के सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने गांबिया बैच के कफ सिरप के नमूनों की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस जांच के नतीजे जल्द ही आ सकते हैं और तब कंपनी पर तद्नुसार कार्रवाई हो सकती है। 

लेकिन यहां हैरानी यह है कि संबंधित फार्मा कंपनी को पहले भी कुछ अन्य मामलों में दोषी पाया जा चुका है, फिर भी उसे अपनी दवा निर्यात करने की छूट मिल गई। मामला सिर्फ एक फार्मा कंपनी तक सीमित नहीं है। सच्चाई यह है कि देश में बहुत सी फार्मा कंपनियां दवाओं के मामले में छोटी-मोटी हेरफेर करने में लगी हुई हैं। खास तौर से दवाओं में डाले जाने वाले तत्वों की मात्रा या अनुपात के मामले में काफी परदेदारी बरती जाती रही है। 

मुनाफा बढ़ाने और उत्पादन लागत कम करने के लिए फार्मा कंपनियां इस किस्म के गड़बड़झाले करती रही हैं। दो साल पहले फरवरी 2020 में हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी में बना कफ सिरप पीने से जम्मू-कश्मीर में 11 बच्चों की मौत हो गई थी। इसी तरह सितंबर 2022 में चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में एनेस्थेटिक इंजेक्शन से पांच मरीजों की मौत हो गई थी। 

यहां मुख्य प्रश्न यह है कि क्या देश के अंदर और विदेशों को निर्यात की जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता की नियमित तौर पर जांच-निगरानी नहीं हो सकती है? देश में दवाएं बनाने वाली तकरीबन तीन हजार कंपनियां हैं, जिनकी देश के कोने-कोने में मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें हैं। ये कंपनियां सिर्फ देश के अंदर ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी जेनेरिक दवाओं की जरूरत को पूरा करती हैं। मात्रा के हिसाब से दवाओं के वैश्विक कारोबार की एक तिहाई हिस्सेदारी भारत की है। इसलिए इस उद्योग की नियमित जांच और निगरानी की जरूरत है।

टॅग्स :Drugs and Health Products Regulatory AgencyMedicines and Healthcare
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वनशे का सौदागर है पाकिस्तान, सबक सिखाना होगा

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्यजब दवा ही जहर बन जाए तो कोई कैसे बचे !

भारतCough Medicine Controversy: राजस्थान सरकार ने ड्रग कंट्रोलर को किया निलंबित, बच्चों की मौत से जुड़ा है मामला

भारतचीन ने ज़ीरो टैरिफ के साथ भारतीय फार्मा के लिए दरवाजे खोले, US द्वारा 100% टैरिफ के साथ आयात बंद करने से राहत मिली

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार