लाइव न्यूज़ :

भूखे पेट की चिंता और भरे पेट के चिंतन का भयावह फर्क 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 15, 2025 14:59 IST

श्याम सुंदर अग्रवाल की एक मार्मिक लघुकथा है ‘मरुस्थल के वासी’, जिसमें नेताजी देशहित में ग्रामीणों से हफ्ते में एक दिन उपवास रखने का आह्वान करते हैं तो लोग उत्साह से कहते हैं कि वे एक तो क्या दो दिन उपवास रखने को तैयार हैं.

Open in App

हेमधर शर्माबहुत माह नहीं बीते जब एक बड़े उद्योगपति ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं से हफ्ते में 70 घंटे काम करने को कहा था और दूसरे उद्योगपति ने उसका समर्थन किया था. अब तीसरे उद्योगपति के इस बयान से भी वैसी ही बहस छिड़ गई है कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए.

नब्बे घंटे काम करना कोई नई बात नहीं है. महापंडित राहुल सांकृत्यायन रोज 18 घंटे काम करते थे. कहते हैं पंडित जवाहरलाल नेहरू रात में सिर्फ चार घंटे सोते थे. हिटलर के ‘कांसेंट्रेशन कैम्प’(यातना गृह) में भी बंदियों से रोज 18 घंटे काम करवाया जाता था. समझने वाली बात यह है कि राहुल सांकृत्यायन के 18 घंटे के काम और हिटलर के बंदियों द्वारा 18 घंटे किए जाने वाले काम में फर्क किस बात का था?

क्यों राहुल सांकृत्यायन अपने कामों से आज भी अमर हैं और क्यों हिटलर के बंदी कुछ दिनों या कुछ महीनों की मेहनत के बाद ही दम तोड़ देते थे? इसलिए कि सांकृत्यायनजी अपनी मर्जी से मेहनत करते थे और बंदियों से जबरन करवाया जाता था.

एक बार 14-15 साल की एक लड़की एक छोटे लड़के को पीठ पर लाद कर पहाड़ चढ़ रही थी. उससे पूछा गया कि तुम इतना बोझ कैसे उठा लेती हो? तब उस लड़की ने जवाब दिया था कि यह बोझ थोड़े ही है, यह तो मेरा भाई है! काम जब बोझ बन जाए तो आठ घंटे भी आदमी मुश्किल से कर पाता है लेकिन उसे करने में मजा आए तो 18 घंटे में भी थकान नहीं लगती. 12 या 15 घंटे काम की पैरवी करने वालों को क्या यह भी नहीं सुझाना चाहिए कि कर्मचारियों के लिए काम को मजेदार कैसे बनाया जाए?

पिछले कुछ सालों से गुजरात में कुछ ‘जौहरियों’ (उद्योगपतियों) की खबरें हर साल दीपावली पर सुर्खियों में रहती हैं कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को कार, फ्लैट, स्वर्णाभूषण या कोई अन्य बेशकीमती चीज बोनस में दी. निश्चित रूप से कुशल कर्मचारी इसके हकदार होते हैं, लेकिन जौहरी अगर ऐसा दिलदार मिले तो अनगढ़ हीरों को भी क्या तराशे जाने में मजा नहीं आएगा!

सरकार भले ही यह दिखाने की कोशिश करे कि वह लोगों का ‘मुफ्त’ में पेट भरने में सक्षम है लेकिन युवाओं को काम की कितनी सख्त जरूरत है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चपरासी के दो-चार रिक्त पदों की भर्ती निकलने पर भी हजारों युवा परीक्षा देने पहुंच जाते हैं.

जो कर्मचारी पहले ही 8, 10 या 12 घंटे काम कर रहे हैं, उनसे 15 घंटे काम लेने की बात करना और बाकी लोगों की बड़ी संख्या को बेरोजगार बनाए रखना क्या छलपूर्ण नहीं नजर आता? बेशक, काम की गुणवत्ता मायने रखती है लेकिन अकुशल लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल भी तो बनाया जा सकता है!

श्याम सुंदर अग्रवाल की एक मार्मिक लघुकथा है ‘मरुस्थल के वासी’, जिसमें नेताजी देशहित में ग्रामीणों से हफ्ते में एक दिन उपवास रखने का आह्वान करते हैं तो लोग उत्साह से कहते हैं कि वे एक तो क्या दो दिन उपवास रखने को तैयार हैं. लेकिन नेताजी जब उनकी देशभक्ति की सराहना करके जाने लगते हैं तो ग्रामीण व्यग्र होकर पूछते हैं कि शेष पांच दिन का राशन उन्हें कौन देगा?

बेरोजगारी की मार झेलते हमारे देश के युवा हफ्ते में 90 तो क्या सौ घंटे भी काम करने को शायद तैयार हो जाएंगे; लेकिन उन्हें काम और सम्मानजनक वेतन की गारंटी देने के लिए कितने उद्योगपति तैयार हैं?

टॅग्स :नौकरीभारतबिजनेसआनंद महिंद्रा
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?