लाइव न्यूज़ :

रुपये को और अधिक टूटने से बचाना जरूरी, मूल्य में गिरावट के लिए ये हैं जिम्मेदार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 7, 2018 22:14 IST

आयातित सामान खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और मोबाइल फोन के दाम भी बढ़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस समय डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत घटने के कुछ कारण स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका व चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के कारण रुपए की कीमत लगातार घटती गई है।

Open in App

जयंतीलाल भंडारीइन दिनों डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गई है। 5 सितंबर को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 72 के स्तर तक फिसल गया तथा निकट भविष्य में रुपए की कीमत में और गिरावट आने का परिदृश्य दिखाई दे रहा है। रुपए की कीमत में यह तेज गिरावट आम आदमी से लेकर अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का कारण बनते हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में देश और दुनिया के अर्थविशेषज्ञ यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अब डॉलर के मुकाबले रुपए को और अधिक टूटने से बचाना जरूरी है।  

वस्तुत: रुपए के मूल्य में गिरावट के लिए प्रमुखतया वैश्विक आर्थिक घटक जिम्मेदार हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता हुआ व्यापार युद्ध और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें सबसे प्रमुख कारण  हैं। रुपए में लगातार गिरावट से 2018-19 में देश का कच्चे तेल का आयात बिल 26 अरब डॉलर बढ़कर 114 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से अधिकांश वस्तुओं की कीमतें बढ़ सकती हैं। 

आयातित सामान खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और मोबाइल फोन के दाम भी बढ़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस समय डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत घटने के कुछ कारण स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका व चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के कारण रुपए की कीमत लगातार घटती गई है। दुनिया के उभरते हुए देशों की मुद्राओं की कीमत भी डॉलर के मुकाबले एकदम तेजी से घट गई है। कच्चे तेल के तेजी से बढ़ते हुए आयात बिल और विभिन्न वस्तुओं के तेजी से बढ़ते हुए आयात के कारण देश में डॉलर की मांग बढ़ गई है।  चूंकि डॉलर में निवेश दुनिया में सबसे सुरक्षित निवेश माना जा रहा है। अतएव दुनिया के निवेशक बड़े पैमाने पर डॉलर की खरीदी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। डॉलर की मजबूती के कारण देश का सराफा बाजार भी मंदी की गिरफ्त में है। कमजोर रुपए से सोने की चमक बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वैश्विक बाजार में सोने की कीमत कम होने से घरेलू बाजार में भी सोने की चमक फीकी पड़ गई है। 

निश्चित रूप से डॉलर की  मजबूती के बीच निर्यात बढ़ने की संभावनाओं को साकार किए जाने की रणनीति बनाई जानी होगी। अर्थ विशेषज्ञों का यह कहना है कि एक डॉलर की तुलना में 71 रुपए तक का स्तर सस्ते रुपए के फायदे के मद्देनजर उपयुक्त रहा है। लेकिन अब रुपए को और अधिक टूटने से बचाने के लिए उपयुक्त रणनीति के साथ ही निर्यात बढ़ाने की नई पहल जरूरी है। जरूरी है कि निर्यातकों को आसानी से कर रिफंड मिल सके तथा निर्यात कारोबार संबंधी लालफीताशाही समाप्त की जा सके। साथ ही नए निर्यात संबंधी समर्थक कारोबारी सौदों के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता जताई जानी चाहिए।  

इस समय दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के बीच इन दोनों देशों में भारत से निर्यात बढ़ने की संभावनाओं के जो मौके हैं उनको भी साकार किया जाना होगा। रुपए की ऐतिहासिक गिरावट को एक अवसर की तरह लिया जाना चाहिए। 

टॅग्स :भारतीय रुपया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबारRupee vs Dollar: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला, शुरुआती कारोबार में 90.87 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबारनवंबर में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर निर्यात, आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर

कारोबारजल्दी कीजिए 17 दिन बाकी?, जनवरी 2026 में टेलीविजन की कीमतों में 7-10 प्रतिशत की वृद्धि, रुपये पहली बार 90 प्रति डॉलर आंकड़े को पार

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख

कारोबारEPFO ​​मेंबर्स कैसे डाउनलोड करें अपनी यूएएन पासबुक? जानें ऑनलाइन का सबसे आसान तरीका