लाइव न्यूज़ :

PM Narendra Modi pays heartfelt tribute to Ratan Tata: भारत ने महान सपूत को खो दिया...अमूल्य रत्न को खो दिया?, पीएम मोदी ने किया याद

By नरेंद्र मोदी | Published: November 09, 2024 1:38 PM

PM Narendra Modi pays heartfelt tribute to Ratan Tata:

Open in App
ठळक मुद्देकमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. हम सबका ये दुख साझा है.उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. युवाओं के लिए रतन टाटा एक प्रेरणास्रोत थे.

PM Narendra Modi pays heartfelt tribute to Ratan Tata: आज रतन टाटा जी के निधन को एक महीना हो रहा है. पिछले महीने आज के ही दिन जब मुझे उनके गुजरने की खबर मिली, तो मैं उस समय आसियान समिट के लिए निकलने की तैयारी में था. रतन टाटा जी के हमसे दूर चले की जाने की वेदना अब भी मन में है. इस पीड़ा को भुला पाना आसान नहीं है. रतन टाटा जी के तौर पर भारत ने अपने एक महान सपूत को खो दिया है...अमूल्य रत्न को खो दिया है. आज भी शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक, लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. हम सबका ये दुख साझा है.

चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग...समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं. और ये दुख हम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में महसूस कर रहे हैं. युवाओं के लिए रतन टाटा एक प्रेरणास्रोत थे. उनका जीवन, उनका व्यक्तित्व हमें याद दिलाता है कि कोई सपना ऐसा नहीं जिसे पूरा न किया जा सके, कोई लक्ष्य ऐसा नहीं जिसे प्राप्त नहीं किया जा सके. रतन टाटा जी ने सबको सिखाया है कि विनम्र स्वभाव के साथ, दूसरों की मदद करते हुए भी सफलता पाई जा सकती है.

रतन टाटा जी भारतीय उद्यमशीलता की बेहतरीन परंपराओं के प्रतीक थे. वो विश्वसनीयता, उत्कृष्टता और बेहतरीन सेवा जैसे मूल्यों के अडिग प्रतिनिधि थे. उनके नेतृत्व में टाटा समूह दुनिया भर में सम्मान, ईमानदारी और विश्वसनीयता का प्रतीक बनकर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. इसके बावजूद, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को पूरी विनम्रता और सहजता के साथ स्वीकार किया.

दूसरों के सपनों का खुलकर समर्थन करना, दूसरों के सपने पूरा करने में सहयोग करना, ये श्री टाटा के सबसे शानदार गुणों में से एक था. भारत के युवाओं के प्रयासों का समर्थन करके, उन्होंने नए सपने देखने वाली नई पीढ़ी को जोखिम लेने और सीमाओं से परे जाने का हौसला दिया. उनके इस कदम ने भारत में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की संस्कृति विकसित करने में बड़ी मदद की है.

आने वाले दशकों में हम भारत पर इसका सकारात्मक प्रभाव जरूर देखेंगे. रतन टाटा जी ने हमेशा बेहतरीन क्वालिटी के प्रॉडक्ट...बेहतरीन क्वालिटी की सर्विस पर जोर दिया और भारतीय उद्यमों को ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करने का रास्ता दिखाया. आज जब भारत 2047 तक विकसित होने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, तो हम ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करते हुए ही दुनिया में अपना परचम लहरा सकते हैं.

मुझे आशा है कि उनका ये विजन हमारे देश की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और भारत वर्ल्ड क्लास क्वालिटी के लिए अपनी पहचान मजबूत करेगा. रतन टाटा जी की महानता बोर्डरूम या सहयोगियों की मदद करने तक ही सीमित नहीं थी. सभी जीव-जंतुओं के प्रति उनके मन में करुणा थी. जानवरों के प्रति उनका गहरा प्रेम जगजाहिर था और वे पशुओं के कल्याण पर केंद्रित हर प्रयास को बढ़ावा देते थे.

वो अक्सर अपने डॉग्स की तस्वीरें साझा करते थे, जो उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा थे. मुझे याद है, जब रतन टाटा जी को लोग आखिरी विदाई देने के लिए उमड़ रहे थे...तो उनका डॉग ‘गोवा’ भी वहां नम आंखों के साथ पहुंचा था. रतन टाटा जी ने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना को सर्वोपरि रखा. 26/11 के आतंकवादी हमलों के बाद उनके द्वारा मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल को पूरी तत्परता के साथ फिर से खोलना इस राष्ट्र के एकजुट होकर उठ खड़े होने का प्रतीक था. उनके इस कदम ने बड़ा संदेश दिया कि–भारत रुकेगा नहीं...भारत निडर है और आतंकवाद के सामने झुकने से इनकार करता है.

व्यक्तिगत तौर पर, मुझे पिछले कुछ दशकों में उन्हें बेहद करीब से जानने का सौभाग्य मिला. हमने गुजरात में साथ मिलकर काम किया. वहां उनकी कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर निवेश किया गया. इनमें कई ऐसी परियोजनाएं भी शामिल थीं, जिसे लेकर वे बेहद भावुक थे. जब मैं केंद्र सरकार में आया तो हमारी घनिष्ठ बातचीत जारी रही और वे हमारे राष्ट्र-निर्माण के प्रयासों में एक प्रतिबद्ध भागीदार बने रहे.

स्वच्छ भारत मिशन के प्रति श्री टाटा का उत्साह विशेष रूप से मेरे दिल को छू गया था. वे इस जनआंदोलन के मुखर समर्थक थे. वे इस बात को समझते थे कि स्वच्छता और स्वस्थ आदतें भारत की प्रगति की दृष्टि से कितनी महत्वपूर्ण हैं. अक्तूबर की शुरुआत में स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ के लिए उनका वीडियो संदेश मुझे अभी भी याद है.

यह वीडियो संदेश एक तरह से उनकी अंतिम सार्वजनिक उपस्थितियों में से एक रहा है. कैंसर के खिलाफ लड़ाई एक और ऐसा लक्ष्य था, जो उनके दिल के करीब था. मुझे दो साल पहले असम का वो कार्यक्रम याद आता है, जहां हमने संयुक्त रूप से राज्य में विभिन्न कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया था.

उस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि वो अपने जीवन के आखिरी वर्षों को हेल्थ सेक्टर को समर्पित करना चाहते हैं. स्वास्थ्य सेवा एवं कैंसर संबंधी देखभाल को सुलभ और किफायती बनाने के उनके प्रयास इस बात के प्रमाण हैं कि वो बीमारियों से जूझ रहे लोगों के प्रति कितनी गहरी संवेदना रखते थे.

मैं रतन टाटा जी को एक विद्वान व्यक्ति के रूप में भी याद करता हूं- वे अक्सर मुझे विभिन्न मुद्दों पर लिखा करते थे, चाहे वे शासन से जुड़े मामले हों, किसी काम की सराहना करना हो या फिर चुनाव में जीत के बाद बधाई संदेश भेजना. अभी कुछ सप्ताह पहले, मैं स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सान्चेज के साथ वडोदरा में था और हमने संयुक्त रूप से एक विमान फैक्ट्री का उद्घाटन किया.

इस फैक्ट्री में सी-295 विमान भारत में बनाए जाएंगे. रतन टाटा जी ने ही इस पर काम शुरू किया था. उस समय मुझे श्री टाटा की बहुत कमी महसूस हुई. आज जब हम उन्हें याद कर रहे हैं, तो हमें उस समाज को भी याद रखना है जिसकी उन्होंने कल्पना की थी. जहां व्यापार, अच्छे कार्यों के लिए एक शक्ति के रूप में काम करे, जहां प्रत्येक व्यक्ति की क्षमता को महत्व दिया जाए.

और जहां प्रगति का आकलन सभी के कल्याण और खुशी के आधार पर किया जाए. रतन टाटा जी आज भी उन जिंदगियों और सपनों में जीवित हैं, जिन्हें उन्होंने सहारा दिया और जिनके सपनों को साकार किया. भारत को एक बेहतर, सहृदय और उम्मीदों से भरी भूमि बनाने के लिए आने वाली पीढ़ियां उनकी सदैव आभारी रहेंगी.

टॅग्स :रतन टाटानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWorld Chess Championship 2024: 18 साल 8 महीने और 14 दिन में विश्व विजेता?, 25 लाख डॉलर इनाम?, 7.5-6.5 स्कोर से खिताब अपने नाम किया

भारतWorld Chess Championship 2024: 10 साल इंतजार, आज सपना पूरा?, विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने के बाद डी गुकेश ने कहा, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

कारोबारPM Narendra Modi to visit Prayagraj: 6670 करोड़ रुपये की परियोजना?, अक्षय वट वृक्ष, हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे पीएम मोदी, देखें 13 दिसंबर शेयडूल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: पीएम मोदी से मुलाकात से पहले रणबीर कपूर ने किया खुलासा, कहा-'हम सबकी हवा टाइट थी'

भारतRaj Kapoor 100th Birth Anniversary: पीएम मोदी से कपूर खानदान ने की मुलाकात, आलिया भट्ट ने लिखा स्पेशल नोट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारZomato GST Notice: 803.4 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस?, खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले मंच जोमैटो पर भारी जुर्माना

कारोबारIFSEC India 2024: आईएफएसईसी इंडिया के 17वें संस्करण की शुरुआत?, आधुनिक तकनीकों के साथ सुरक्षा को दे रहा नया आयाम

कारोबारDigital India: मोबाइल नेटवर्क से दूर बिहार के 173 गांव?,  कुल 44888 गांव में से 234 ऐसे हैं, जहां 4G नेटवर्क नहीं!, आंकड़े देख सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय हैरान

कारोबारIndia Retail Inflation: नए साल से पहले राहत की खबर, जानें नवंबर में क्या-क्या चीजें सस्ती?, देखें खुदरा मुद्रास्फीति रिपोर्ट

कारोबारJai Prakash Narayan International Airport: 286 मीटर लंबी सुरंग बनाने का निर्णय?, लाखों लोगों का फायदा, उतरेंगे बड़े विमान