GST Rate: हानिकारक चीजों पर ज्यादा से ज्यादा लगाएं जीएसटी?, कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू पर...
By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: December 4, 2024 05:54 IST2024-12-04T05:53:19+5:302024-12-04T05:54:29+5:30
GST Rate: आंकड़े बताते हैं कि दुनिया में पिछले तीन दशकों में धूम्रपान के कारण 17.5 करोड़ लोगों की जान गई है.

सांकेतिक फोटो
GST Rate: वर्तमान में जिस तेजी से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं, उसके मद्देनजर जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री समूह (जीओएम) द्वारा कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर कर की दर को मौजूदा 28 से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किए जाने की सोमवार को की गई अनुशंसा उचित ही है. उल्लेखनीय है कि कोल्ड ड्रिंक में कैलोरी और शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे वजन बढ़ता है. कोल्ड ड्रिंक पीने से शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस हो सकता है, जिससे ब्लड शुगर बढ़ जाता है. इसमें फ्रुक्टोज की मात्रा ज्यादा होती है, जो पेट के आस-पास फैट जमा कर सकता है और कुछ ही समय में यह फैटी लीवर डिजीज में बदल सकता है, जो काफी खतरनाक हो सकता है. सिगरेट-तंबाकू के नुकसान तो जगजाहिर हैं.
सिगरेट के धुएं में 7000 से ज्यादा रसायन होते हैं जिनमें से कम से कम 69 रसायन कैंसर का कारण बन सकते हैं. धूम्रपान से शरीर के लगभग किसी भी हिस्से में कैंसर हो सकता है. यही नहीं बल्कि हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों के रोग, टाइप 2 मधुमेह और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
वहीं तंबाकू चबाने से भी कई तरह का कैंसर हो सकता है, जिसमें मुंह, जीभ, मसूढ़े, पेट, ग्रासनली (गला) और मूत्राशय का कैंसर शामिल है. हैरानी की बात है कि इतनी सारी गंभीर बीमारियों का खतरा होते हुए भी और इसके बारे में जनजागृति किए जाने के बावजूद किशोरों में तंबाकू का उपयोग बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं.
दरअसल कच्ची उम्र में किसी भी चीज की लत बहुत जल्दी लगती है और बुरी संगत, जिज्ञासा या अन्य किसी वजह से उन्होंने एक-दो बार भी इसका इस्तेमाल किया कि नशे के जाल में फंसने लगते हैं. आंकड़े बताते हैं कि दुनिया में पिछले तीन दशकों में धूम्रपान के कारण 17.5 करोड़ लोगों की जान गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पूरी दुनिया में हर साल सिगरेट पीने की वजह से 80 लाख से ज्यादा लोगों की असामयिक मौत होती है. भारत में मौतों का यह आंकड़ा 10 लाख के करीब है. इसमें अगर अन्य तंबाकूजन्य उत्पादों के सेवन के आंकड़े भी जोड़ दिए जाएं तो भारत में हर साल लगभग 13.5 लाख लोगों की मौत तंबाकू के सेवन के कारण होती है.
जहां तक कोल्ड ड्रिंक्स की बात है तो हैदराबाद में पिछले दिनों सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट द्वारा किए गए एक शोध में बताया गया कि कोल्ड ड्रिंक्स के हानिकारक प्रभावों के चलते दुनियाभर में हर साल लगभग 184000 मौतें हो रही हैं. इसलिए कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट-तंबाकू पर 35 प्रतिशत जीएसटी की सिफारिश बिल्कुल उचित है, बल्कि इसे और भी ज्यादा बढ़ाया जाना चाहिए ताकि लोग इनके सेवन के प्रति हतोत्साहित हों.