Gold Rate: सोना इतना महंगा क्यों होता जा रहा है?, 6 महीने में 76000 रु तोले से 94000 रुपए पार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 05:12 IST2025-04-07T05:12:19+5:302025-04-07T05:12:19+5:30
Gold Rate Today: महज 6 महीने में भारत में सोना 76000 रुपए तोले से 94000 रुपए तोले को पार कर गया. सोना इतना महंगा क्यों होता जा रहा है?

सांकेतिक फोटो
किरण चोपड़ा
सोने की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है. सोना सिर्फ धातु नहीं है, यह हमारे समाज, परंपरा और भावनाओं से जुड़ा हुआ है. हर भारतीय अपनी बेटी की शादी पर सोना जरूर देता है. अपनी बहू को भी जरूर पहनाता है. पहले पहल तो लड़के को चेन या किसी के बच्चा पैदा हुआ तो उसको चेन देना आम बात थी परंतु अब यह सबकी पहुंच से बाहर हो रही है. सोने की कीमत 94 हजार रुपए प्रति दस ग्राम को भी पार कर चुकी है. महज 6 महीने में भारत में सोना 76000 रुपए तोले से 94000 रुपए तोले को पार कर गया. सोना इतना महंगा क्यों होता जा रहा है?
जब लोगों में सोने को खरीदने की चाह ज्यादा होती है और बाजार में उसकी उपलब्धता कम होती है तो कीमतें बढ़ जाती हैं. डॉलर और रुपए का भी रिश्ता है. जब डॉलर महंगा होता है तो रुपया कमजोर होता है, तब भारत को विदेश से सोना मंगवाने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. यही नहीं जब दुनिया में कहीं संकट होता है-जैसे युद्ध, मंदी या बाजार में गिरावट तो लोग निवेश के लिए सोने को सुरक्षित मानते हैं,
इससे मांग बढ़ती है और कीमतें भी. व्यापारी, कारोबारी की एक फितरत होती है कि ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाए. लेकिन किसी चीज की डिमांड और सप्लाई के हिसाब-किताब को व्यापारी अच्छी तरह से समझता है और जब जमाखोरी पर उतरता है तो बाजार व्यवस्था प्रभावित होती है. पीली धातु अर्थात गोल्ड को लेकर ऐसा लगता है कि इस वक्त बड़े-बड़े ज्वेलर्स और सोने के व्यापारी भारी मात्रा में स्टॉक जमा कर रहे हैं. सोना एक ऐसी चीज है जो भविष्य की पूंजी है और हालात बिगड़ने पर किसी का भी जीवन संवार सकती है.
बेटी की शादी से लेकर उसके जीवन तक सोना एक बड़ी पूंजी के रूप में देखा जाता है इसीलिए यह सुरक्षित भी है लेकिन यह नियंत्रण से बाहर नहीं होना चाहिए. आज हालात नियंत्रण से बाहर ही हैं. अगर इसका हल न निकला तो बाजार व्यवस्था को यह बुरी तरह से प्रभावित करेगा. दुनिया में सबसे ज्यादा साेने के गहने भारत में ही पहने जाते हैं.
इसीलिए यह भारत में सबसे महंगा है. ट्रम्प ने जो दुनिया के उत्पादों पर टैरिफ लगाकर युद्ध छेड़ा है, उस पर समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो पूरी दुनिया की मंदी तबाही का एक बड़ा जलजला लेकर आएगी. शेयर बाजार बैठ रहा है. विशेषज्ञ बताते हैं ऑस्ट्रेलिया से होने वाली सोने की सप्लाई भारत में जमाखोरी की भेंट चढ़ रही है.
ब्रिटेन हो या संयुक्त अरब अमीरात, वहां गोल्ड की खरीदारी में भारतीय ही आगे हैं. अमेरिका में भारतीयों ने भारी मात्रा में सोना खरीद रखा है. आम हो या खास, हर आदमी के लिए गोल्ड जरूरी है इसलिए समय आ गया है कि गोल्ड को लेकर विशेष रूप से कारोबारियों की जमाखोरी को लेकर सरकार को न सिर्फ नजर रखनी होगी बल्कि कड़े एक्शन के लिए भी तैयार रहना होगा.