लाइव न्यूज़ :

China hits back at Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वाॅर के बीच भारत की स्थिति क्या? 

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: February 5, 2025 06:16 IST

China hits back at Trump tariff: अमेरिका का 65 प्रतिशत व्यापार घाटा इन्हीं देशों से है. भारत के साथ यह आंकड़ा अमेरिकी घाटे का केवल 3.2 प्रतिशत है.

Open in App
ठळक मुद्देChina hits back at Trump tariff: कोई देश जितना माल अमेरिका को बेच रहा है तो उतना ही माल खरीदे भी.China hits back at Trump tariff: मैक्सिको जिन सामानों का निर्माण करता है, उसका 80 प्रतिशत से ज्यादा अमेरिका को बेचता है. China hits back at Trump tariff: ट्रम्प के टैक्स का असर यह होगा कि इन देशों से अमेरिका पहुंचने वाला सामान महंगा हो जाएगा.

China hits back at Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टैरिफ हमले की धमकी   पर अमल शुरू कर दिया है. मैक्सिको और कनाडा पर टैक्स लगाने के बाद इसे एक महीने के लिए रोक दिया लेकिन चीन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लागू हो चुका है. चीन ने भी जवाबी टैरिफ बढ़ाने के साथ कहा है कि वह कानूनी रूप से भी लड़ेगा. ट्रम्प के जो तेवर हैं, उसमें कोई कानूनी अड़चन उन्हें रोक पाएगी, ऐसा कहीं से लगता नहीं है. अमेरिका का 65 प्रतिशत व्यापार घाटा इन्हीं देशों से है. भारत के साथ यह आंकड़ा अमेरिकी घाटे का केवल 3.2 प्रतिशत है.

ट्रम्प चाहते हैं कि कोई देश जितना माल अमेरिका को बेच रहा है तो उतना ही माल खरीदे भी. मैक्सिको जिन सामानों का निर्माण करता है, उसका 80 प्रतिशत से ज्यादा अमेरिका को बेचता है. इसी तरह कनाडा अपना 75 प्रतिशत से ज्यादा माल अमेरिका को बेचता है. ट्रम्प के टैक्स का असर यह होगा कि इन देशों से अमेरिका पहुंचने वाला सामान महंगा हो जाएगा.

इन्हें बेचने में अमेरिकी कंपनियों को परेशानी होगी. स्वाभाविक सी बात है कि अमेरिकी कंपनियां सामान के लिए दूसरे देशों का रुख करेंगी. दूसरे देशों से अमेरिका मोलभाव कर सकता है कि आप हमारी अमुक चीजें खरीदोगे तो हम आपसे अमुक चीजें खरीदेंगे. इस तरह वह अपना व्यापार घाटा कम करने की कोशिश करेगा.

लेकिन मैक्सिको, कनाडा और चीन जैसे देशों के लिए स्थिति गंभीर होती चली जाएगी. जब उत्पाद की मांग कम होगी तो स्वाभाविक रूप से उत्पादन रोकना होगा और नौकरियों पर संकट पैदा होगा. जहां तक चीन का सवाल है तो ट्रम्प का असली नजरिया यही है. लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चाहते हैं कि दुनिया में अमेरिका के प्रति अविश्वास का भाव पैदा हो और तब चीन सोची-समझी विश्वसनीयता के साथ आगे बढ़े. आज विश्व के करीब 120 देशों के साथ चीन के व्यापारिक संबंध हैं.

शी जिनपिंग के नजरिये से देखें तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब अमेरिका को ट्रम्प की नीतियों के कारण खुद ही परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यदि हम भारतीय नजरिये से देखें तो सवाल पैदा होता है कि ट्रम्प क्या भारत पर भी टैरिफ हमला करेंगे? ट्रम्प धमकाते रहेंगे लेकिन जो भी करेंगे, संभल कर करेंगे. वे जानते हैं कि भारत बहुत बड़ा बाजार है.

चीन से जो उन्हें कमी होगी, भारत उसकी भरपाई कर सकता है. ई-कॉमर्स, वित्तीय और तकनीकी क्षेत्र की अमेरिकी कंपनियों का भारत में बड़ा हित है. सोशल नेटवर्किंग कंपनियां तो करीब-करीब भारत के भरोसे ही चल रही हैं. इसलिए ट्रम्प भारत के साथ सौदा करना चाहेंगे. भारत को भी इससे कोई गुरेज नहीं है.

हथियार और पेट्रोलियम, दो ऐसे क्षेत्र हैं जहां भारत अपना हित अमेरिका में देख सकता है. ट्रम्प की प्रिय बाइक हार्ले डेविडसन पर भारत ने उनके पहले कार्यकाल में ही टैक्स कम कर दिया था. कुछ और चीजों पर भारत छूट देने के लिए सहमत हो सकता है. ट्रम्प भी व्यापारी हैं. लाभ का सौदा वे भी करना चाहेंगे. 

टॅग्स :अमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीचीनशी जिनपिंग
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां