राजद प्रमुख लालू यादव ने मनोज झा को बताया विद्वान, कहा- "किसी को ठेस नहीं पहुंचाया..."

By एस पी सिन्हा | Updated: September 28, 2023 19:38 IST2023-09-28T19:37:17+5:302023-09-28T19:38:59+5:30

देश के संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है। वहीं मनोज झा मामले में आनंद मोहन की नाराजगी को लेकर लालू ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि आनंद मोहन को संयम रखना चाहिए।

RJD chief Lalu Prasad Yadav called Manoj Jha a scholar said He did not hurt anyone | राजद प्रमुख लालू यादव ने मनोज झा को बताया विद्वान, कहा- "किसी को ठेस नहीं पहुंचाया..."

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

पटना: राजद सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुर शब्द को लेकर दिए गए बयान पर गर्मायी सियासत के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उनके बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वे विद्वान आदमी हैं। मनोज झा ने कोई गलत बात नहीं कही है। लालू ने कहा कि मनोज झा की कविता ने किसी को ठेस नहीं पहुंचाया है। 

लालू ने कहा कि कुछ लोग अलग तरह का बयानबाजी कर रहे हैं। मनोज झा ने किसी को टारगेट नहीं किया है। मनोज झा ने बिलकुल सही बातों को रखा है। राजद नेता शिवानंद तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर लालू ने यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी ने हमेशा निर्भीक राजनीति की है। अपनी बात को बेबाक़ी से रखा है। वो निडर और निर्भीक व्यक्ति हैं। किसी से कभी भी डरे नहीं हैं। लगातार पढ़ने लिखने और मौजूदा हालत पर अपनी बात को रखना इनकी आदत है।

शिवानंद तिवारी का हर खबर पर पूरा ध्यान रहता है। भले ही वो सवर्ण समाज में पैदा हुए हैं, लेकिन अकलियत और दबे कुचले की आवाज हमेशा उठाते रहे हैं। इस मौके पर लालू ने कहा कि नीतीश जी और हम लोग पहले अलग थे, लेकिन आज साथ-साथ हैं। आजकल सांप्रदायिक ताकत का बोलबाला हो गया है।

देश के संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है। वहीं मनोज झा मामले में आनंद मोहन की नाराजगी को लेकर लालू ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि आनंद मोहन को संयम रखना चाहिए। मनोज झा ने राजपूतों को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है। सांसद ने किसी समाज का अपमान किया है।

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav called Manoj Jha a scholar said He did not hurt anyone

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे