Bihar Politics Update: नीतीश की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम!

By धीरज मिश्रा | Published: January 28, 2024 12:55 PM2024-01-28T12:55:27+5:302024-01-28T15:08:19+5:30

Nitish Kumar resigns: बिहार में आरजेडी के साथ चला रहे महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार ने तोड़ दी है। अब वह बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बना रहे हैं। बिहार में नीतीश की इस सरकार में बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम भी होंगे

Nitish Kumar resigns Samrat and Vijay will become deputy CMs in Nitish's new government | Bihar Politics Update: नीतीश की नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम!

Photo credit twitter

Highlightsबिहार में आरजेडी के साथ चला रहे महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार ने तोड़ दी हैबिहार में नीतीश की इस सरकार में बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम भी होंगेभाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी, और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा

Nitish Kumar resigns:बिहार में आरजेडी के साथ चला रहे महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार ने तोड़ दी है। अब वह बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बना रहे हैं। बिहार में नीतीश की इस सरकार में बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम भी होंगे। नीतीश की सरकार में बिहार भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी, और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इंडिया टूडे की खबर के अनुसार यह कहा जा रहा है। 

इस बीच बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने कहा यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया। मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों का धन्यवाद देता हूं। चौधरी ने कहा 2020 में हमें जो जनादेश बिहार के विकास के लिए मिला और लालू यादव के आतंक को खत्म करने के लिए मिला था। जब बीजेपी को नीतीश कुमार से यह सुनिश्चित करने का प्रस्ताव मिला कि बिहार में कोई जंगल राज न हो, तो हमने इसका समर्थन करने का फैसला किया।

गौर करने वाली बात यह है कि कल तक जो नीतीश पर आक्रमक थे आज उनके साथ हैं। बताते चले कि यह पहली बार नहीं है कि जब नीतीश कुमार लालू से नाता तोड़कर भाजपा से जोड़ रहे हैं। पूर्व में वह पहले भी इसी तरह के घटनाक्रम को अंजाम दे चुके हैं। बिहार में जब नीतीश और बीजेपी की सरकार बनी थी तब सुशील मोदी और अन्य को डिप्टी सीएम बनाया गया था।

चूंकि, अब सुशील मोदी राज्यसभा से सांसद हैं तो वह इस बार डिप्टी सीएम नहीं होंगे। इस बार बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनने का तोहफा सम्राट चौधरी को दिया है।

बताते चले कि दो साल पहले यही नीतीश बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर गठबंधन में शामिल हुए थे। उन्होंने देश की मोदी सरकार को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन की नींव भी रखी थी। लेकिन, बीते कुछ दिनों में घटनाक्रम कुछ इस तरह पलटा कि, आज बिहार में सीएम तो एक बार फिर नीतीश कुमार ही बन रहे हैं, बस सरकार नीतीश और बीजेपी की होगी।

Web Title: Nitish Kumar resigns Samrat and Vijay will become deputy CMs in Nitish's new government

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे