चिराग पासवान ने कहा- राजद महिलाओं के प्रति खराब सोच रखने वाला दल, महिलाएं इनको मुंहतोड़ जवाब देंगी

By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2023 03:23 PM2023-10-01T15:23:59+5:302023-10-01T15:25:22+5:30

चिराग पासवान ने कहा कि इन लोगों की सोच अभी भी उसी मानसिकता में उलझी हुई है, जहां पर यह लोग महिलाओं को सिर्फ पर्दे में और चूल्हा चौखट के कामों में लगा कर रखना चाहते है।

Chirag Paswan said RJD is a party which has bad thoughts towards women | चिराग पासवान ने कहा- राजद महिलाओं के प्रति खराब सोच रखने वाला दल, महिलाएं इनको मुंहतोड़ जवाब देंगी

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

Highlightsअब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर प्रतिक्रिया जारी महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर मचा है हंगामाचिराग पासवान ने कहा- महिलाएं इनको मुंहतोड़ जवाब देंगी

पटना: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के तरफ से महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा किमहिलाओं को लेकर राजद के लोग कितनी खराब सोच रखते हैं, राजद के नेता बयान यह दर्शाता है। हम लोग इस तरह के छोटी सोच का समर्थन कभी नहीं कर सकते हैं। वो लोग महिलाओं को सिर्फ रंग-रूप वेशभूषा से जोड़कर देखते हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों की सोच अभी भी उसी मानसिकता में उलझी हुई है, जहां पर यह लोग महिलाओं को सिर्फ पर्दे में और चूल्हा चौखट के कामों में लगा कर रखना चाहते है। इन लोगों के समझ के परे है कि आज की तारीख में महिलाओं के तरफ से हर क्षेत्र में पुरुषों से अधिक कार्य किया जा रहा है। हमारे देश के सर्वोच्च पद पर जो है वह भी महिला है। इसके बावजूद यह लोग इस तरह की सोच रखते हैं तो लज्जा होती है इनकी सोच से। चिराग ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब महिलाएं इनको मुंहतोड़ जवाब देंगी।

उन्होंने कहा कि महिलाएं पहले भी इन लोगों को महिला जवाब देते रही है और आगे भी जवाब देगी। वहीं, ठाकुर की बात को लेकर तेजस्वी के तरफ से दिए गए बयानों के मामले में चिराग पासवान ने कहा कि एक तो यह लोग इबादत बयान देते हैं, उसके बाद जब इनसे सवाल किया जाता है तो खुलकर स्पष्टीकरण भी नहीं देते हैं। इन लोगों को यही सूट करता है महज अगड़ा-पिछड़ा की लड़ाई। आपके आंकड़े दिखाने से बेहतर है कि बिहार की जनता आपको कितना समर्थन करती है वह बताएं। 30 साल के बाद भी इनको आंकड़ा दिखा कर या बताना पड़े की बिहार में किस जाति के लिए इन्होंने कितना काम किया है तो यह अपने आप में शर्मनाक चीज है।

उधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बीच मची घमासान को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कौन किसको कहां से सेट करना चाह रहा है? लेकिन यह बात सच है कि जदयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह बात हम आज से नहीं बल्कि लंबे समय से कह रहे हैं।

Web Title: Chirag Paswan said RJD is a party which has bad thoughts towards women

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे