बिहार में शराब पीने के मामले में जेल जा चुके नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 'सम्मानित'

By एस पी सिन्हा | Published: July 30, 2023 02:56 PM2023-07-30T14:56:07+5:302023-07-30T14:56:07+5:30

जदयू के जिस नेता को शराब पीने के मामले में जेल भेजा गया था, अब उसी नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। जानिए क्या है ये पूरा मामला...

Chief Minister Nitish Kumar 'honored' the leader who went to jail for drinking alcohol in Bihar | बिहार में शराब पीने के मामले में जेल जा चुके नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 'सम्मानित'

बिहार में शराब पीने के मामले में जेल जा चुके नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया 'सम्मानित'

पटना: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब पीने वालों के खिलाफ काफी सख्त रवैया अपनाते दिखते हैं। अब हालांकि, मुख्यमंत्री के एक कदम पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, जदयू के जिस नेता को शराब पीने के मामले में जेल भेजा गया था, अब उसी नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और जदयू नेता ललन भुइयां को बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

बता दें कि ललन भुइयां वर्ष 2016 में शराब पीने के मामले में जेल गए थे। उस समय ललन भुइयां जदयू प्रदेश के संगठन सचिव और औरंगाबाद जिला के संगठन प्रभारी थे। वर्ष 2016 में ही नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी का कानून लागू किया था। 

उस समय ललन ने नीतीश के कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शराब पीने का जुर्म किया था। जदयू के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उस समय ललन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए न सिर्फ उहे पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त किया था बल्कि उन्हें जदयू से भी निलंबित कर दिया था। 

ललन को शराबबंदी कानून का उल्लंघन करना बेहद भारी पड़ा था। उनके खिलाफ अम्बा थाने में मामला दर्ज हुआ था। ललन को लेकर वायरल एक वीडियो में वे शराब पीते दिखे थे। इतना ही नहीं वे वीडियो में शराबबंदी की आलोचना भी कर रहे थे। 

जदयू के पूर्व विधायक द्वारा ही नीतीश के शराबबंदी कानून का मखौल उड़ाने पर उस समय ललन काफी विवादों में घिरे थे। यहां तक कि जदयू के कई नेताओं ने भी ललन की जोरदार आलोचना की थी। अब उसे ही  बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बना दिया है।

Web Title: Chief Minister Nitish Kumar 'honored' the leader who went to jail for drinking alcohol in Bihar

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे