Bihar Teacher News: शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर हंगामा!, शिक्षकों की नाराजगी देख बिहार सरकार किया स्थगित

By एस पी सिन्हा | Published: October 17, 2023 04:10 PM2023-10-17T16:10:33+5:302023-10-17T16:11:58+5:30

Bihar Teacher News: शिक्षकों की नाराजगी को देखते हुए आदेश पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने तत्काल प्रभाव से शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

Bihar Teacher News cm nitish kumar Uproar over teacher training programme See teachers displeasure Bihar government postponed it | Bihar Teacher News: शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर हंगामा!, शिक्षकों की नाराजगी देख बिहार सरकार किया स्थगित

file photo

Highlightsसरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।नवरात्रि के दौरान इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शिक्षक एवं शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहे थे।मुद्दे पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर हमलावर थी।

Bihar Teacher News: दशहरा के दौरान शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने का मामला तूल पकड़ने पर सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। शिक्षकों की नाराजगी को देखते हुए आदेश पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने तत्काल प्रभाव से शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

इस संबंध में प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य को लिखित आदेश भेजा गया है। बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। नवरात्रि के दौरान इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शिक्षक एवं शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहे थे।

प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने उपवास रखते हुए प्रशिक्षण लेने की बात कही थी। वहीं इस मुद्दे पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर हमलावर थी। वह इसे धार्मिक रंग देने की कोशिश की रही थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार की सरकार हिंदुओं के त्योहार के दौरान ही छुट्टी में कटौती करके शिक्षकों को परेशान करती है।

इससे पहले तीज और अन्य त्योहार की छुट्टी शिक्षा विभाग ने रद्द कर दी थी। इस विवाद के बाद सरकार के निर्देश पर एससीईआरटी ने 17 से 21 तक सभी तरह के प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया है और इसे बाद में कराने की बात कही है। शिक्षा विभाग दूसरी बार अपनी छुट्टी को लेकर आदेश को वापस ली है।

Web Title: Bihar Teacher News cm nitish kumar Uproar over teacher training programme See teachers displeasure Bihar government postponed it

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे