BSEB STET Result 2023: बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी परीक्षा का परिणाम, सफल हुए 80 फीसदी अभ्यर्थी

By एस पी सिन्हा | Published: October 3, 2023 05:40 PM2023-10-03T17:40:44+5:302023-10-03T17:41:56+5:30

एसटीईटी परीक्षा में 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थियों में 2 लाख 18 हजार 489 पुरुष और एक लाख 58 हजार 388 महिलाएं शामिल हुई थीं। इसमें 3 लाख 726 सफल अभ्यर्थियों में 1 लाख 69 हजार 874 पुरुष और एक लाख 30 हजार 852 महिलाएं शामिल हैं।

Bihar School Examination Board has announced Bihar STET Result 2023 | BSEB STET Result 2023: बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी परीक्षा का परिणाम, सफल हुए 80 फीसदी अभ्यर्थी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का रिजल्ट जारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया रिजल्ट80 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं

BSEB STET Result 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए हैं यानी 80 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

बता दें कि एसटीईटी परीक्षा में 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थियों में 2 लाख 18 हजार 489 पुरुष और एक लाख 58 हजार 388 महिलाएं शामिल हुई थीं। इसमें 3 लाख 726 सफल अभ्यर्थियों में 1 लाख 69 हजार 874 पुरुष और एक लाख 30 हजार 852 महिलाएं शामिल हैं।

इस परीक्षा की आंसर-की 19 सितंबर को जारी किया गया था। इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया था। आनंद किशोर ने बताया कि 12 अक्टूबर तक डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी होगा। उन्होंने बताया कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 15 दिनों के अंदर ही परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया है, जो अब तक का सबसे फास्ट जारी किया गया रिजल्ट है।

 जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा सफल नहीं हुए हैं उन परीक्षार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब प्रत्येक वर्ष दो बार एसटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी किसी कारणवश इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हों सभी फिर से तैयारी करें और बहुत जल्द अगली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पूरी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा में बैठें मेहनत उनके कदम चूमेगी।

Web Title: Bihar School Examination Board has announced Bihar STET Result 2023

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे