Bihar Politics News: अगर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नीतीश कुमार की वापसी को लेकर बड़ा फैसला ले लिया तो फिर बीजेपी में विद्रोह हो जाएगा, सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा

By एस पी सिन्हा | Published: September 27, 2023 02:36 PM2023-09-27T14:36:51+5:302023-09-27T14:38:14+5:30

Bihar Politics News: नीतीश कुमार के कई करीबी लोगों ने भाजपा से यह कहा है कि नीतीश को किसी राज्य का राज्यपाल बना दीजिये, वे राजद का साथ छोड़ना चाहते हैं।

Bihar Politics News said MP Sushil Kumar Modi If central leadership BJP takes big decision regarding return Nitish Kumar, then there will be rebellion in BJP | Bihar Politics News: अगर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नीतीश कुमार की वापसी को लेकर बड़ा फैसला ले लिया तो फिर बीजेपी में विद्रोह हो जाएगा, सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा

file photo

Highlightsसुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है। नेताओं और कार्यकर्ताओं की हालत ये है कि वे नीतीश का नाम तक नहीं सुनना चाहते।कई जगहों पर तो मिठाइयां बांटी गयी थी और कई जगहों पर पटाखे भी फोड़े गये थे।

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी को लेकर जारी अटकलों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने यह ऐलान किया है कि अगर भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व नीतीश कुमार की वापसी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले लिया तो फिर भाजपा में विद्रोह हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कई करीबी लोगों ने भाजपा से यह कहा है कि नीतीश को किसी राज्य का राज्यपाल बना दीजिये, वे राजद का साथ छोड़ना चाहते हैं। लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं हुई।
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को साथ लेने का कोई सवाल ही नहीं है।

एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि नीतीश कुमार के भाजपा के साथ आने की सारी अटकलें बेकार और बेमानी है। इसका कोई मतलब नहीं है। किसी सूरत में भाजपा अब नीतीश कुमार से दोस्ती नहीं करेगी। बिहार भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हालत ये है कि वे नीतीश का नाम तक नहीं सुनना चाहते।

उन्होंने कहा कि अगर किसी परिस्थिति में केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश को एनडीए में वापस लेने का फैसला ले लिया तो हालत ये है कि बिहार भाजपा में विद्रोह हो जाएगा। नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर निकलने पर भाजपा के कार्यकर्ता बेहद खुश थे। कई जगहों पर तो मिठाइयां बांटी गयी थी और कई जगहों पर पटाखे भी फोड़े गये थे।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के राजद के साथ जाने से भाजपा को फायदा हुआ है। नीतीश के पाला बदलने के बाद बिहार में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए और उसमें से दो पर भाजपा ने बंपर जीत हासिल की। नीतीश से सावधान रहने की जरूरत लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस को है।

नीतीश कुमार ने भाजपा को तो दो ही बार धोखा दिया है, लालू यादव को वे तीन बार धोखा दे चुके हैं। नीतीश कुमार अब इंडिया गठबंधन को लेकर किस तरह का रुख अपना रहे हैं, ये साफ दिख रहा है। वे एक जगह टिक कर रह ही नहीं सकते। ऐसे में वे राजद और कांग्रेस को भी धोखा देंगे।

Web Title: Bihar Politics News said MP Sushil Kumar Modi If central leadership BJP takes big decision regarding return Nitish Kumar, then there will be rebellion in BJP

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे