Bihar Politics News: राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिले, कयासों का दौर शुरू

By एस पी सिन्हा | Published: October 2, 2023 03:40 PM2023-10-02T15:40:51+5:302023-10-02T15:42:41+5:30

Bihar Politics News: नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच कई सियासी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। इससे दो दिन पहले लालू यादव नीतीश से मिलने एक, अणे मार्ग पहुंचे थे।

Bihar Politics News cm nitish kumar reached Rabri residence meet RJD chief Lalu Prasad Yadav and Tejashwi Yadav round of speculations begins parna rjd jdu | Bihar Politics News: राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मिले, कयासों का दौर शुरू

file photo

Highlightsनीतीश लालू से मुलाकात के बाद केंद्र की सियासत की ओर रुख करेंगे।अपने पद पर बने रहकर इंडिया अलायंस के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।महागठबंधन के भीतर कोई बड़ा सियासी खेल चल रहा है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए। नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। यहां उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। जिसके बाद अब कयासों का दौर शुरू हो गया है। 

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच कई सियासी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। इससे दो दिन पहले लालू यादव नीतीश से मिलने एक, अणे मार्ग पहुंचे थे। चर्चा है कि नीतीश लालू से मुलाकात के बाद केंद्र की सियासत की ओर रुख करेंगे।

इसके लिए वो पहले लालू से मिलकर उनकी सहमति के बाद कदम उठाने वाले हैं, तो फिर क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की कमान राजद को सौंप देंगे या फिर जिस तरह नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए चुनाव प्रचार किया था, उसी तर्ज पर ही वो अपने पद पर बने रहकर इंडिया अलायंस के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

हालांकि कयास भी लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन के भीतर कोई बड़ा सियासी खेल चल रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की लगातार मुलाकातें हो रही हैं। एक महीने में पांचवीं बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है।

इस बात की चर्चा तेज है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि गठबंधन में जदयू को काफी कम सीटें मिल रही है। जदयू की जो सीटिंग सीटें हैं, उससे भी कई सांसदों का इस बार पत्ता कटने जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि महागठबंधन में जदयू को कम सीटों मिलने का ही नतीजा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर रहे हैं।

Web Title: Bihar Politics News cm nitish kumar reached Rabri residence meet RJD chief Lalu Prasad Yadav and Tejashwi Yadav round of speculations begins parna rjd jdu

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे