पटनाः जनता के दरबार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के विभिन्न जिलों से आए 107 लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई शिकायतों को लेकर नीतीश कुमार काफी गंभीर दिखे और इसके लिए डीएम से लेकर मुख्य सचिव तक को तलब किया।
जमीन के दाखिल-खारिज और परिमार्जन में कर्मचारियों की मनमानी की शिकायतों को सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गुस्से में दिखे। नीतीश कुमार ने फरियादियों की फरियाद को सुनकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से कहा कि देखिए बार-बार निर्देश के बाद भी जमीन के दाखिल-खारिज और परिमार्जन में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है।
इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत मुख्यमंत्री सचिवालय के तमाम बड़े अधिकारी नीतीश कुमार के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। हालांकि बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने माइक बंद कर दिया। फिर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
वहीं एक दिव्यांग की शिकायत पर नीतीश कुमार ने सीधे पटना के डीएम को इशारा करके अपने पास बुलाया और फरियादी की समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया। फरियादी ने कृत्रिम पैर और आयुष्मान कार्ड की मांग की। मौके पर पहुंचे डीएम ने कहा कि हम तुरंत ही इस मामले को देखते हैं।
इसके साथ ही कल्याण एवं ग्रामीण विभाग से जुड़े कई समस्याओं को लेकर फरियादियों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। जनता दरबार में मुख्यमंत्री जब एक फरियादी की शिकायत सुन रहे थे, तभी वहां मौजूद एक अधिकारी पर भड़क गए। यह वो अधिकारी था जो लोगों की शिकायतों से जुड़ा आवेदन मुख्यमंत्री के हांथ में देता है।
आज जब वह अधिकारी आवेदन मुख्यमंत्री को दे रहा था, तब बार- बार उसके हाथों से आवेदन छूटकर नीचे गिर जा रहा था, जिसे मुख्यमंत्री बड़ी देर से देख रहे थे। जब नीतीश कुमार का धैर्य टूट गया तो वे अधिकारी पर भड़क गए और कहा कि कहां गिरा देते हो, बार-बार नीचे। तुम्हारा तो जूता है नीचे और नीचे गिराकर यहां लाते हो।
हम इसको काहे हाथ से पकड़ेंगे बोलो? नीचे गिरा दिए..। मुख्यमंत्री के इस फटकार को सुनकार तुरंत उस अधिकारी को वहां से हटा दिया गया और उसकी जगह दूसरे अधिकारी को लगाया गया। पास खड़े फोन लगाने वाले अधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसको हटा दिया गया है, उसकी जगह दूसरे को लगाया गया है, इसके बाद मुख्यमंत्री का गुस्सा शांत हुआ।