बिहार में कहर बरपा रही है गर्मी, चार दिनों में गई 74 लोगों की जान

By एस पी सिन्हा | Published: June 20, 2023 05:23 PM2023-06-20T17:23:26+5:302023-06-20T17:24:05+5:30

बिहार में भीषण गर्मी और लू जानलेवा साबित हो रही है। राज्य में पिछले चार दिनों के अंदर विभिन्न जिलों में करीब 74 लोगों की जानें जा चुकी हैं। वहीं, सरकार कह रही है कि लू लगने से अबतक सिर्फ 4 लोगों की ही मौत हुई है।

Bihar heat waver havoc, 74 people lost their lives in four days | बिहार में कहर बरपा रही है गर्मी, चार दिनों में गई 74 लोगों की जान

बिहार में कहर बरपा रही है गर्मी (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण पिछले चार दिनों के अंदर विभिन्न जिलों में करीब 74 लोगों की जानें जा चुकी हैं। सोमवार को ही 20 से अधिक लोगों की लू और गर्मी से मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 25 लोगों के मरने की पुष्टी की है, जबकि आपदा प्रबंधन विभाग का मानना है कि लू लगने से अबतक सिर्फ 4 लोगों की ही मौत हुई है।

इस संबंध में आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा है कि राज्य में लू लगने से अब तक सिर्फ चार मौतें हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान राज्य में लू लगने से मरने वालों में जहानाबाद के दो और भोजपुर के दो लोग शामिल हैं। उन्होंने दावा किया है कि 22 लोगों की मौतें किसी अन्य कारण से हुई है। 

शाहनवाज ने कहा कि पांच लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट मिलने के बाद उनके मौत के पीछे का कारण पता चल पाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार तक लू के कारण मरने वालों में गोपालगंज के एक शिक्षक, सिवान व गया में तैनात एक-एक सिपाही शामिल हैं। नालंदा जिले के इस्लामपुर में ड्यूटी के दौरान एक रेलकर्मी और एएसआइ की जान चली गई। 

राजगीर में निजी कंपनी के गार्ड की मौत हो गई। लखीसराय के पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर सीआरपीएफ जवान आमोद कुमार की लू लगने से मृत्यु हो गई। वहीं, रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में चार व काराकाट प्रखंड के इब्राहिमपुर गांव में बुजुर्ग दंपती, बक्सर में बुजुर्ग दंपती और औरंगाबाद जिले में सात लोगों की मौत हो गई। 

भोजपुर जिले में भीषण गर्मी के कारण चल रहे लू से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। सात में पांच मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ है। उधर, कानपुर में सोमवार देर शाम कालका एक्सप्रेस से गया निवासी युवक भीषण गर्मी व उमस की चपेट में आकर चक्कर खाकर ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह बताए जाने पर मंत्री ने चुप्पी साध ली और कहा कि जांच कराकर बताएंगे।

Web Title: Bihar heat waver havoc, 74 people lost their lives in four days

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे