बिहार: जेल से रिहा हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन एक बार फिर हुए राजनीति में सक्रिय, सहरसा को कराया बंद

By एस पी सिन्हा | Published: July 31, 2023 04:23 PM2023-07-31T16:23:34+5:302023-07-31T16:24:55+5:30

सहरसा में एम्स, एयरपोर्ट, पारवर ग्रिड बनवाने की मांग को लेकर बंद बुलाया गया था। इस आंदोलन को सभी पार्टियों का समर्थन मिला है।

Bihar Former MP Anand Mohan, released from jail once again active in politics closed down Saharsa | बिहार: जेल से रिहा हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन एक बार फिर हुए राजनीति में सक्रिय, सहरसा को कराया बंद

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

पटना: गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट कर बाहर निकले बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन एकबार फिर से राजनीति में सक्रिए हो गए हैं। आज वो सहरसा की सड़क पर उतरे और शहर को बंद कराया।

सहरसा में एम्स, एयरपोर्ट, पारवर ग्रिड बनवाने की मांग को लेकर बंद बुलाया गया था। इस आंदोलन को सभी पार्टियों का समर्थन मिला है। सड़क पर आनंद मोहन के साथ राजद, जदयू, भाजपा, वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी पार्टी झंडे के साथ नजर आए।

इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि ये दलगत राजनीति से ऊपर का आंदोलन है। ये बंद नहीं है, बल्कि अगली जीत का जश्न है।‎‎‎ उनके आह्वान पर एम्स निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सहरसा में बन्द बुलाया गया था।

सहरसा में सुबह से ही दुकानों में ताला लटका हुआ मिला। सड़क पर वाहनों का परिचालन भी बंद रहा। शहर के सभी चौक चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा।

पिछले कई दिनों से 31 जुलाई को सहरसा को बंद कराने की घोषणा की गई थी। इस ऐतिहासिक बन्द को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

वही सर्वदलीय बंद पूरी शांति पूर्ण तरीके से किया गया सभी दल अपने अपने झंडे बैनर लेकर बाइक से पैदल बंद करवा रहे थे। इस कड़ी में भाजपा विधायक आलोक रंजन ने भी इस बन्द का समर्थन किया और अपने दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर कर बन्द का समर्थन किया।

Web Title: Bihar Former MP Anand Mohan, released from jail once again active in politics closed down Saharsa

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे