लाइव न्यूज़ :

बिहार CM नीतीश कुमार ने एनडीए की बैठक पर कसा तंज, कहा- "विपक्षी एकजुटता से डर गए हैं लोग"

By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2023 15:06 IST

उन्होंने कहा कि बिहार में हमने बहुत काम किया, लेकिन भाजपा वाले कहते हैं, कि सब केंद्र ने किया। बिहार की अनदेखी हो रही है, केंद्र से कुछ नहीं मिल रहा है।

Open in App

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2017 में जब साथ में थे तो एनडीए की कोई बैठक नहीं किए।

जब हम इधर आ गए और विपक्ष एकजुट हो गया तो घबराहट में एनडीए की बैठक कर रहें हैं। जिन पार्टियों का वो (पीएम मोदी) नाम ले रहे हैं, उनको कोई जानता भी नहीं है। नीतीश ने कहा कि पटना में बैठक हुआ बेंगलुरु में बैठक हुई और सब बात हो गया। उसके बाद नाम तय हो गया नामकरण हो गया।

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना के कारगिल दिवस चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान राज्यपाल भी मौजूद थे। नीतीश कुमार ने कहा कि सब हो गया, उसके बाद अब आगे तय करेंगे हम लोग। आगे और बातचीत होगी।

इस तरह से अभी तो बैठक का दौर चलेगा। हमारा सुझाव है जल्दी से जल्दी एक एक चीज को बात करके यह तय कर लेना चाहिए कि कौन कहां लड़ेगा। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कभी एक बार भी राष्ट्रपति महात्मा गांधी पर नहीं बोलते हैं।

साथ ही उन्होंने भाजपा के दिए गए बयान विपक्षी दलों में सब घोटालेबाज को लेकर कहा ये लोग देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं, इसलिए हम अलग हो गए हैं।

ये लोग तो महात्मा गांधी को भी याद नहीं करते। मीडिया का सहयोग लेकर जो कर रहे हैं, इतिहास नहीं बदलने दिया जाएगा क्योंकि विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं। इस वजह से इन्हें घबराहट हो रही है। एनडीए बनाम इंडिया कितनी चुनौती है, पर नीतीश कुमार ने कहा कि कहीं कोई चुनौती नहीं है।

एनडीए तो अटल जी के टाइम का है, ये लोग तो सब कुछ बदल रहे हैं। वहीं मणिपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इतनी बड़ी घटना मणिपुर में हुई और पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि इनको बोलना चाहिए, लेकिन वो बोल ही नहीं रहें हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में हमने बहुत काम किया, लेकिन भाजपा वाले कहते हैं, कि सब केंद्र ने किया। बिहार की अनदेखी हो रही है, केंद्र से कुछ नहीं मिल रहा है। हम लोग सबके लिए काम करते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि कुछ जगह खाली कैबिनेट विस्तार तो होगा, लेकिन वो समय पर होगा।

तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है जब भी होगा तेजस्वी आपको बता देंगे। कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राबड़ी आवास पहुंचे। वहां नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी मुलाकात की।

टॅग्स :नीतीश कुमारराष्ट्रीय रक्षा अकादमीBihar BJPबिहारजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक