लाइव न्यूज़ :

बिहार: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की बढ़ी मुश्किलें, कार्य प्रणाली पर राज्यपाल ने उठाया सवाल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 5, 2023 15:52 IST

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन और सरकार के बीच किसी भी तरह का कोई टकराव या तनातनी नहीं है। विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा किया।

Open in App

पटना: शिक्षक दिवस के मौके पर पटना विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग से जारी टकराव का जिक्र किया।

उन्होंने बगैर नाम लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की कार्य प्रणाली और हाल में शिक्षा विभाग द्वारा राज भवन को लिखे गए पत्रों पर कड़ी आपत्ति जाहिर की।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन और सरकार के बीच किसी भी तरह का कोई टकराव या तनातनी नहीं है। विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर सवाल उठाने को लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा किया।

राज्यपाल ने कहा कि विभाग जब कुलाधिपति की सहायता पर ऐसे सवाल उठा सकता है, वह कुलपति और शिक्षकों का क्या सम्मान करेगा? उन्होंने यह भी कहा कि उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कोई विवाद नहीं है।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं एक दृष्टि से शिक्षक भी हैं। लेकिन मेरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कोई तनाव नहीं है। हम दोनों इकट्ठा बैठकर विचार कर सकते हैं और इस विषय पर समाधान निकाल भी सकते हैं, ये मेरा विश्वास है।

राज्यपाल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय को अपना मानकर पूरे देश के मानचित्र पर फिर से वापस लाने की अपेक्षा कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि यहां के शिक्षकों ने समर्पित भाव से योगदान दिया है। शिक्षकों का समर्पण भाव बहुत ही आवश्यक होता है।

राज्यपाल ने कहा कि यह सोचने की जरूरत है कि हमारे पास इतने आयोग और संसाधन है तो फिर शिक्षकों को आंदोलन क्यों करना पड़ रहा है? उन्हें सड़क पर क्यों उतरना पड़ रहा है? उन्होंने कहा कि शिक्षकों को हमेशा ऊपर रखने की जरूरत होती है। जब प्रशासन के लोग कुलपति हों या किसी अन्य शिक्षकों को अपने यहां बुलाकर अपमानित करने लगते हैं, तब पीड़ा होती है।

शिक्षक का सम्मान करने की आवश्यकता होती है। शिक्षक दिवस मनाने से कुछ नहीं होगा, अपनी मानसिकता बदलनी होगी। लिहाजा किसी भी अधिकारी को शिक्षकों से अधिक ढंग से पेश होना होगा।

हमारे यहां शिक्षकों की कमी है, उसकी ओर ध्यान देने की जरूरत है। इसे काफी गंभीरता से लेने की जरूरत है। ये समस्या का हल तब होगा, जब प्रशासन में बैठे अधिकारी शिक्षकों के प्रति ठीक ढंग का भाव रखेंगे, तब कोई समस्या नहीं होगी। मुझे कई मेल और पत्र आते हैं कि आखिर ऐसा क्यों व्यवहार हो रहा है? इसपर हम सभी को विचार करने की जरूरत है।

टॅग्स :बिहारEducation Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक