सियासी गहमागहमी के बीच जीतन राम मांझी ने बिहार में बड़े बदलाव का दावा किया

By एस पी सिन्हा | Published: January 19, 2024 02:59 PM2024-01-19T14:59:29+5:302024-01-19T15:01:10+5:30

राजनीतिक घटनक्रम को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है।

Amidst the political turmoil Jitan Ram Manjhi claimed big changes in Bihar | सियासी गहमागहमी के बीच जीतन राम मांझी ने बिहार में बड़े बदलाव का दावा किया

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

Highlights बिहार की सियासत में बदलाव की अटकलें तेज होती जा रही हैंबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया हैकहा-जल्द ही हो सकता है बड़ा बदलाव

पटना:  देश में एक ओर जहां राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गहमागहमी है तो दूसरी ओर बिहार की सियासत में बदलाव की अटकलें तेज होती जा रही हैं। चर्चा हो रही है कि प्रदेश में जल्द ही नए समीकरण बनेंगे। उसका कारण यह भी है कि एक तरफ जहां भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई है, तो वहीं दूसरी ओर राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

इस राजनीतिक घटनक्रम को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है। मांझी ने ट्ववीट करते हुए कहा है कि दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनैतिक हालात पर मेरी नजर है। राज्य के राजनैतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। जो भी हो राज्यहित में होगा। जय बिहार…। 

बता दें कि इससे पहले जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोराहे पर खड़े हैं और मकर संक्रांति के बाद कुछ फैसला ले सकते हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार के एनडीए में इंट्री को लेकर बयान दिया है। जिसके बाद बिहार की राजनीतिक गतिविधि बढ़ गई है।

Web Title: Amidst the political turmoil Jitan Ram Manjhi claimed big changes in Bihar

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे