नालंदा में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया, 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद NDRF को मिली सफलता

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 23, 2023 06:24 PM2023-07-23T18:24:58+5:302023-07-23T18:26:31+5:30

5 घंटे के अथक प्रयास के बाद एनडीआरएफ की टीम ने नालंदा जिले के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे शिवम को सकुशल बाहर निकाल लिया। बच्चा रविवार की सुबह खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था।

4-year-old boy who fell in borewell in bihar was pulled out safely by NDRF | नालंदा में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया, 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद NDRF को मिली सफलता

चार साल के शिवम को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया

Highlightsनालंदा जिले में बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया5 घंटे के अथक प्रयास के बाद एनडीआरएफ की टीम को मिली सफलताचार साल के शिवम को सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया

पटना: नालंदा जिले के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को लगभग 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद  एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है।  बिहार के नालंदा के एनडीआरएफ अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चा ठीक है और उसे अस्पताल भेजा गया है। चार साल के शिवम के सुरक्षित बाहर निकलते ही बचाव अभियान में लगी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई।  

बता दें कि नालंदा जिले के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में करीब चार साल एक बच्चा रविवार की सुबह खेलते हुए बोरवेल में गिर गया जिसे निकालने के लिए प्रशासन ने अभियान चलाया था। बोरवेल में फंसे  शिवम कुमार के पिता का नाम डोमन माझी है। 

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं घटनास्थल पहुंचकर शुभम को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की निगरानी कर रहे थे।  बोरवेल में लगभग 50 फिट की गहराई पर फंसे बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें बुलाई गई थीं। 

बोरवेल में फंसे बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई ताकि उसका दम न घुटे। शिवम को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए छह-सात जेसीबी द्वारा लगातार बोरवेल के बगल में खुदाई की गई। बोरवेल में एक वायर डालकर अंदर फंसे शिवम पर सीसीटीवी के जरिए लगातार नजर रखी गई। 

बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ को कोई समस्या नहीं हुई। बोरवेल के अंदर फंसा शिवम हरकत कर रहा था और ये देखकर बचाव में लगी टीम ने उत्साह में काम करना जारी रखा। अंततः 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद बोरवेल में फंसे शिवम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बाहर निकालने के साथ ही एनडीआरएफ की टीम शिवम को अस्पताल ले गई। अब डॉक्टरों की टीम शिवम के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी। बच्चे के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद जिलाधिकारी और स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ की टीम को बधाई दी। 

Web Title: 4-year-old boy who fell in borewell in bihar was pulled out safely by NDRF

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे