यूपी चुनावः नारा बदल गया है- जाएंगे तो जोगी ही, भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की पोस्ट पर यूजर ने की टिप्पणी
By अनिल शर्मा | Updated: January 27, 2022 14:57 IST2022-01-27T13:54:46+5:302022-01-27T14:57:04+5:30
बीजेपी नेता और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआअपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं। योगी आदित्यनाथ के समर्थन में कई गीत भी रिलीज कर चुके हैं।

यूपी चुनावः नारा बदल गया है- जाएंगे तो जोगी ही, भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की पोस्ट पर यूजर ने की टिप्पणी
लखनऊः यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूदा सत्ता के समर्थकों में इस बात का पूरा विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया दोबारा बनने जा रहे हैं। बीजेपी नेता और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी अपने गानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं। निरहुआ इस अभियान में महीनों पहले से लगे हुए हैं। चुनाव को लेकर कई गीत भी गा चुके हैं। जिसमें योगी के कामों और उनके सत्ता में वापसी को समर्थन किया गया है।
इस बीच उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा कि आगामी 10 मार्च को फिर एक बार विकास और राष्ट्रवाद की जीत होगी। और माफियावादी हारेंगे। प्रचंड बहुमत से विकासवादी भाजपा सरकार को उतर प्रदेश की जनता चुनेगी और अपने सेवा का अवसर देगी। काम किया है - काम करेंगे ।
— Alok (@singhalok2512) January 26, 2022
बीजेपी नेता ने लिखा कि योगी फिर आ रहे हैं। निरहुआ ने पोस्ट के साथ तस्वीर भी साझा की है। जिसमें योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ लिखा है- जीतेगा विकास, दंगाई हारेंगे फिर से भाजपा के संग उत्तर प्रदेश को संवारेंगे।
नारा बदल गया है । #जाएँगे_तो_योगी_ही
— Anonymous Akhileshian (@akhileshiyans) January 26, 2022
निरहुआ की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने मीम्स को जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। तो कइयों ने पोस्ट का समर्थन करते हुए सपा पर प्रहार किया है। एक यूजर ने लिखा- साइकिल का टायर फट रहा है बाइस में, अब कोशिश करेंगे सत्ताइस में। एक अन्य ने लिखा- आएंगे तो योगी ही। इसके साथ ही एक यूजर ने निरहुआ के आएंगे योगी ही के तर्ज पर लिखा- नारा बदल गया है, जाएंगे तो जोगी ही।
आज प्रयागराज मे लॉज मे घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज बहुत महंगा पड़ेगा योगी जी।।
— chaurasiya chandan (@chaurasiyacha10) January 26, 2022
एनटीपीसी मे गड़बड़ी ठीक करने के बजाए आप अपना बल दिखा रहे हो शर्म आ रही है आपको अपना मुख्यमंत्री कहने में।#10_मार्च_जवाब_मिलेगा
एक यूजर ने टिप्पणी की, आज प्रयागराज मे लॉज मे घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज बहुत महंगा पड़ेगा योगी जी।। एनटीपीसी मे गड़बड़ी ठीक करने के बजाए आप अपना बल दिखा रहे हो शर्म आ रही है आपको अपना मुख्यमंत्री कहने में। 10 मार्च को जवाब मिलेगा।
सपना ढेर क मत देखा निरहू।ज्यादा फिल्मी डायलॉग हर जगह सही नही होत ह।अण्ड भक्त मत बना बाबा गयेन अब।भईया आवत बाहेन🤣😂
— om prakash yadav (@opyadavbdh) January 26, 2022
एक ने कहा कि सपना ढेर क मत देखा निरहू। ज्यादा फिल्मी डायलॉग हर जगह सही नही होत ह।अण्ड भक्त मत बना बाबा गयेन अब। भईया आवत बाटें।