लाइव न्यूज़ :

निरहुआ संग भोजपुरी में जबरदस्त एंट्री लेने जा रही पंजाबी एक्ट्रेस जैज़ सोढ़ी, सोशल मीडिया पर छाई फोटो

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 5, 2019 13:21 IST

भोजपुरी इंडस्ट्री भी अब बाकि इंडस्ट्री की तरह बहुत तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है, जिसके कारण अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस भी अब भोजपुरी फिल्मो में काम कर रहे है।

Open in App

 भोजपुरी इंडस्ट्री भी अब बाकी इंडस्ट्री की तरह बहुत तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है, जिसके कारण अब बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस भी अब भोजपुरी फिल्मो में काम कर रहे है। भोजपुरी फिल्म "आये हम बाराती बारात लेके" की शूटिंग जोर-शोर से मथुरा में चल रही है, इस फिल्म की अभिनेत्री "जसविंदर कौर जिनको पंजाबी और बॉलीवुड की टेलीविजन इंडस्ट्री "जैज़ सोढ़ी" के नाम से जानती है।

अब आपको जैज़ के बारे में कुछ जानकारी दे दे, जैज़ ने इस फिल्म के पहले पंजाबी फिल्म "मै तेरी तू मेरा" से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है और दूसरी पंजाबी फिल्म 'फैमिली 420 वन्स अगेन" में भी दर्शको का मन जित लिया जिसके बाद जैज़ को डायरेक्ट बॉलीवुड टेलीविजन इंडस्ट्री से टेलीविजन सिरिअल्स और शो के ऑफर भी आने लगे, जैज़ ने टेलीविजन शो 'इच्छा प्यारी नागिन'  में काम किया, जिसमे जैज़ ने (सुरसुरी) के किरदार निभाया और सोनी टीवी के एक नया शो 'पटियाला बेब'में भी जैज़ ने काम किया और दर्शको का दिल जित लिया । जैज़ सोढ़ी (जसविंदर कौर) को चैलेंजिंग किरदार निभाना बहुत पसंद है। 

जैज़ ने बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया से बात करते समय उन्होंने अपनी इस भोजपुरी फिल्म के बारे में कुछ खास बाते बताई, जैज़ ने कहा जरा सल ये फिल्म कही न कही मेरी असल लाइफ से जुडी है। इसलिए मैंने ये फिल्म करने के लिया है बोला। इस फिल्म में मेरे साथ भोजपुरी के सुपरस्टार "दिनेश लाल यादव (निरहुआ)" और सुपरस्टार विल्लन "अवधेश मिश्रा" भी है, दिनेश जी से मेरी कुछ खास बात नहीं हुई है इसलिए मै उनके बारे में उतना नहीं जानती।

लेकिन इस फिल्म के विलन अवधेश मिश्रा बहुत ही अच्छे और नेक इंसान है, सेट पर उनके साथ काफी अच्छी अच्छी बात भी हुयी और ऐसा लग रहा था जैसे हम दोनों बहुत पहले से एक दूसरे को जानते है और कुछ फोटोज भी हमने साथमे क्लिक किये है।

फिल्म में भोजपुरी के जुबली स्टार "दिनेश लाल यादव" (निरहुआ), जसविंदर कौर (जैज़ सोढ़ी), अवधेश मिश्रा,  अनूप अरोरा, तेज बहादुर यादव, संतोष पहलवान, बिना पाण्डेय, किरण यादव,चिन्तामणी सिंह,  संजय महानंद आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर संजय सिंह, राइटर शशि रंजन द्विवेदी और संजय कुमार सिंह ।

फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता किरण शाही व सह निर्माता अंजु वी, रंजना सिंह व रीता प्रभाकर है। फ़िल्म के गीतकार व संगीतकार अशोक कुमार दीप है, सिनेमेटोग्राफी संतोष त्रिपाठी कर रहे है, कॉस्टयूम डिजाइनर श्वेता उपाध्याय, एडिटर प्रवीण आंग्रे, कोरियोग्राफर रामदेवन , साउण्ड डिजाइनर प्रमोद मंडल है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज

भोजपुरी अधिक खबरें

भोजपुरी'चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति सिंह', पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "भ्रम फैलाया जा रहा"

भोजपुरीVIDEO: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का मंच पर अभिनेत्री को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल

भोजपुरीभोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला?

भोजपुरीभोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता को लेकर चिंतित हुए रवि किशन, इसे खत्म करने की मांग की

भोजपुरीफटे कपड़े, बिखरे बाल..., हुलिया देख पहचान पाना मुश्किल, भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हालत देख फैन्स के उड़े होश