'अब मैं बिगड़ चुका हूं, पूरे खानदान की वाट लगा दूंगा'- जानें लाइव आकर किस बात पर भड़के खेसारी लाल यादव
By अनिल शर्मा | Updated: June 4, 2021 15:06 IST2021-06-04T14:59:18+5:302021-06-04T15:06:08+5:30
Khesari Lal अपने फेसबुक पेज से लाइव आकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे सपोर्ट के लिए किसी को गाली ना दें। इसके साथ ही अपने खिलाफ निगेटिव खबरें फैलान वालों को चेतावनी भी दी।

'अब मैं बिगड़ चुका हूं, पूरे खानदान की वाट लगा दूंगा'- जानें लाइव आकर किस बात पर भड़के खेसारी लाल यादव
अपने खिलाफ निगेटिव खबरों और बातों को लेकर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल काफी आहत हैं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज से लाइव आकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे सपोर्ट के लिए किसी को गाली ना दें। इसके साथ ही अपने खिलाफ निगेटिव खबरें फैलान वालों को चेतावनी देते हुए कहा- जितने भी न्यूज रिपोर्टर मेरे खिलाफ अभद्र बात किसी ने भी किया, चाहे सपोर्टर हों, या फिर नफरत करने वाले, मेरी फोटो या मेरे नाम से न्यूज बनाया तो मैं पूरे खानदान का वाट लगा सकते हैं।
खबर चलाने से पहले मेरी परमिशन जरूरी
खेसारी ने आगे कहा, जो भी यूट्यूब पर न्यूज चलाने वाले हैं। कोई भी खबर मेरे नाम से या मेरी फोटो लगा कर चलाने से पहले मेरा परमिशन एक बार जरूर ले लेना। नहीं तो मैं उसे कहां लेकर जाऊंगा उसका अंदाजा आपको भी नहीं। आपके चैनल को उड़ाने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। आपके सपोर्ट में कोई स्टार खड़ा हो जाए या फिर कोई बड़ा नेता, मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मेरे साथ जनता खड़ी है।
भोजपुरी इंडस्ट्री जितना कचरा कहीं नहीं
बहुत सारी इंडस्ट्री है लेकिन इतना कचरा कहीं नहीं होता। साउथ की बंगाल की, हर क्षेत्र की अपनी इंडस्ट्री है लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री जितना कचरा कहीं नहीं। खेसारी ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि आप सुधर जाइए नहीं तो मैं बिगड़ जाऊंगा तो आपका बहुत बुरा हो जाएगा। खेसारी आगे कहते हैं कि हम बिगड़ चुके हैं। अगर आपको लगता है कि हम सुधरे है, इतने सीधे हैं कि कुछ भी बोलकर चले जाइए और हम माफ करते चलेंगे। ऐसा नहीं होगा। अत्याचार बढ़ता है तो सुदर्शन चक्र उठाना पड़ता है। ये भगवान ने भी किया था।