रूम हीटर में योजना बनाना किस काम का जब..., RRB NTPC नतीजों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में बोले भोजपुरी गायक खेसारी लाल

By अनिल शर्मा | Published: January 27, 2022 09:40 AM2022-01-27T09:40:41+5:302022-01-27T10:19:09+5:30

भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में उतर गए हैं। भोजपुरी स्टार ने बुधवार एक ट्वीट कर प्रशासन और सरकार पर तंज कसा। साथ ही कहा कि यूपी-बिहार के लोग बच्चों को पढ़ाने के लिए खेत तक बेच देते हैं।

bhojpuri singer khesari lal support of students protesting against rrb ntpc results | रूम हीटर में योजना बनाना किस काम का जब..., RRB NTPC नतीजों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में बोले भोजपुरी गायक खेसारी लाल

रूम हीटर में योजना बनाना किस काम का जब..., RRB NTPC नतीजों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में बोले भोजपुरी गायक खेसारी लाल

Highlightsछात्रों का प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है गया में एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गईमामले को लेकर खान सर समते 400 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया हैभोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया है

पटनाः  एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा नतीजों के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है। विरोध जता रहे अभ्यर्थियों ने बुधवार रात गया जिले में एक ट्रेन में आग लगा दी और कुछ अन्य स्टेशनों पर भी प्रदर्शन के साथ रोड़ेबाजी की। भीड़ ने गया जंक्शन पर धावा बोल दिया, नारेबाजी की और भभुआ-पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस में आग लगा दी। उधर, चर्चित खान सर (Khan Sir) और कई संस्थानों के मालिकों समेत 400 से अधिक लोगों पर छात्रों को भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

इस बीच भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में उतर गए हैं। भोजपुरी स्टार ने बुधवार एक ट्वीट कर प्रशासन और सरकार पर तंज कसा। साथ ही कहा कि यूपी-बिहार के लोग बच्चों को पढ़ाने के लिए खेत तक बेच देते हैं। वे सड़क पर शौक से नहीं उतरे हैं।

खेसारी लाल ने ट्वीट में लिखा-  “आज भी बिहार यूपी के लोग अपने बाल बच्चे की पढ़ाई के लिए खेत तक बेच देते हैं। और आज उनका बाल बच्चा सब पढ़ाई छोड़कर नौकरी के हक के लिए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर शौक से नहीं उतर रहा होगा। रूम हीटर में बैठकर बनाई गई योजना किस काम की, जब आप भारत के भविष्य का मजाक बना दिए हैं?” 

छात्रों के उग्र होते आंदोलन को लेकर रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं (एनटीपीसी और लेवल 1) को स्थगित कर दिया। वहीं प्रदर्शन को लेकर रेलवे काफी सख्त है। हाजीपुर रेलवे के CPRO (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) ने बयान जारी कर कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं में किसी भी परीक्षार्थी की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें नौकरी नहीं दी जाएगी। उन्होंने छात्रों से इस बाबत निवेदन किया। कहा, छात्रों से निवेदन हैं कि वे किसी के बहकावे में ना आएं। रेलवे में नौकरी के इच्छुक परीक्षार्थी ऐसी घटनाओं में शामिल पाए गए तो उन्हें रेल और सरकारी नौकरी में जाने से रोका जा सकता है।

Web Title: bhojpuri singer khesari lal support of students protesting against rrb ntpc results

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे