Jai Hind Trailer: जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरा पवन सिंह की जय हिंद का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 29, 2019 14:58 IST2019-07-29T14:32:55+5:302019-07-29T14:58:11+5:30

ट्रेलर में फैंस को पवन सिंह का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर की शुरुआत में एक्ट्रेस मधु शर्मा के एक दमदार डॉयलॉग से होती हैं।

bhojpuri actor pawan singh film jai hind trailer launch | Jai Hind Trailer: जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरा पवन सिंह की जय हिंद का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Jai Hind Trailer: जबरदस्त एक्शन और रोमांस से भरा पवन सिंह की जय हिंद का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Highlightsभोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की आगामी फिल्म जय हिंद का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की आगामी फिल्म जय हिंद का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है। इसको फैंस से जमकर वाहवाही मिल रही है। ट्रेलर 4 मिनट 4.45 सेकेंड का है।

ट्रेलर में फैंस को पवन सिंह का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर की शुरुआत में एक्ट्रेस मधु शर्मा के एक दमदार डॉयलॉग से होती हैं। ट्रेलर से साफ होता है कि फिल्म में एक्ट्रेस ने एक पाकिस्तानी लड़की रूखसार इकराम खान का किरदार निभा रही  हैं। 

जबकि एक्टर पवन सिंह भारत  के दिखाए गए हैं।  वहीं,  एक्टर मीर जाफर और संजय पांडेय फिल्म में अहम रोल है। इस फिल्म में आकांक्षा अवस्‍थी और प्रियंका पंडित भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा लूलिया गर्ल निधी झा का खास एपीयेंरस इस फिल्म का अहम पार्ट माना जा रहा है। 

खास बात है कि ट्रेलर मे रोमांस का तड़का खूब देखने का मिला है। एक्शन के साथ रोमांस का तड़का फैंस को फिल्म में भी पसंद आने वाले हैं। फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति की थीम पर बनी है जिसमें डायरेक्टर ने बखूबी रोमांस को पेश किया है।

पवन सिंह की इस फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अभय सिन्‍हा, प्रशांत झुनझुनवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब हैं।

English summary :
Bhojpuri Superstar Pawan Singh's upcoming movie "Jai Hind" trailer has been released. As soon as the trailer is released, it is appreciated by fans. Jai Hind trailer video is 4 minutes and 4.45 seconds.


Web Title: bhojpuri actor pawan singh film jai hind trailer launch

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे