बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री "प्रियंका चोपड़ा" और माँ "मधु चोपड़ा" ने पिछले साल भोजपुरी फिल्मे प्रोडूस की जिसमे "पर्पल पेबल पिक्चर" की पहली फिल्म "बम बम बोल रहा है काशी" जिसमें मुख्य किरदार में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दुबे दिखे।
दूसरी भोजपुरी फिल्म "कशी अमरनाथ" में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ अभिनेत्री सपना गिल और जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के आम्रपाली दुबे मुख्य किरदार में थीं।आपको बता दे, सपना गिल बहुत जल्द बिग गंगा भोजपुरी चैनल के लिए एक बहुत ही बेहतरीन शो करने जा रही है, हालाँकि सपना ने इस शो के बारे में ज्यादा डिटेल में जानकारी नहीं दिया है।
लेकिन सामने आई तस्वीर फोटो में, जिसमे सपना के साथ आम्रपाली दुबे, अविनाश द्विवेदी नजर आये इस शो के निर्माता मधुवेंद्र राय और निर्देशक धीरज ठाकुर हैं।