भारत में NBA के आयोजन से गदगद PM मोदी, भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए बताया ऐतिहासिक

By भाषा | Published: October 5, 2019 09:19 PM2019-10-05T21:19:28+5:302019-10-05T21:19:28+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारत में एनबीए के पदार्पण को लेकर दिलचस्पी दिखायी थी।

NBA Match In Mumbai A Historic Day For India-US Relations, Says PM Modi | भारत में NBA के आयोजन से गदगद PM मोदी, भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए बताया ऐतिहासिक

भारत में NBA के आयोजन से गदगद PM मोदी, भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए बताया ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के पहले मैच के आयोजन को भारत-अमेरिका संबंधों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। इस हाई-प्रोफाइल बास्केटबॉल लीग का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई में खेला गया जहां इंडियाना पेसर्स ने रोमांचक मैच में सैक्रामेंटो किंग्स को 132-131 से हराया।

मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘कल भारतीय खेलों और भारत-अमेरिका के संबंधों के लिए एतिहासिक दिन था। भारत में खेले गए पहले एनबीए की मैच की मेजबानी मुंबई ने की। इंडियाना पेसर्स और सैक्रामेंटो किंग्स के बीच का मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए मजेदार रहा। इस शानदार मुकाबले के लिए दोनों टीमों को बधाई।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘बास्केटबॉल हमारे युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है। एनबीए ने मंच तैयार कर दिया है या खेल संपर्कों के लिये मंच सजा दिया है। मुझे उम्मीद है कि अधिक युवा बास्केटबाल खेलेंगे और फिट इंडिया मुहिम में भी योगदान देंगे।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारत में एनबीए के पदार्पण को लेकर दिलचस्पी दिखायी थी। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा था, ‘‘ प्रधानमंत्री, क्या मुझे निमंत्रण है?’’

Web Title: NBA Match In Mumbai A Historic Day For India-US Relations, Says PM Modi

बास्केटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे