इंडिया ओपन बैडमिंटन: सिंधु सेमीफाइनल में, साइना हार कर बाहर

By IANS | Published: February 3, 2018 08:41 AM2018-02-03T08:41:34+5:302018-02-03T08:58:44+5:30

अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है।

india open badminton pv sindhu in semifinal saina nehwal and kashyap out | इंडिया ओपन बैडमिंटन: सिंधु सेमीफाइनल में, साइना हार कर बाहर

पीवी सिंधु सेमीफाइनल में

रियो ओलंपिक की सिल्वर पीवी सिंधु इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन साइना नेहवाल को हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। भारत को पुरुष एकल वर्ग में भी निराशा हाथ लगी है। पुरुष एकल वर्ग में बी. साई. प्रणीथ और पारुपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए हैं। 

सिंधु ने स्पेन की बीटरिज कोरालेस को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं प्रणीथ को चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने क्वार्टर फाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कश्यप को चीन के कियाओ बिन ने मात दी। 

सिंधु ने कोरालेस को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-12, 19-21, 21-11 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन से होगा जिन्होंने हांग कांग की यिप पुई यिन को 21-11, 21-11 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा है। 

महिला एकल वर्ग में स्पेन की कैरोलिना मारिन को अप्रत्याशित हार मिली है। क्वार्टर फाइनल में उन्हें हांग कांग की चेयुंग नगान यी ने 21-12, 21-19 से मात दी। सेमीफाइनल में चेयुंग की भिड़ंत अमेरिका की बेइवेन झांग से होगी। झांग ने सायना को 32 मिनट में 21-10, 21-13 से आसान मात दी। 

पुरुष एकल वर्ग में चेन ने अंतिम आठ के मुकाबले में प्रणीथ को 21-15, 21-13 से मात देते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में चेन का सामना बिन से होगा। बिन ने भारत के कश्यप को 21-16, 21-18 से हराया। 

समीर वर्मा भी इस वर्ग में अपना मुकाबला नहीं जीत पाए। उन्हें इश्कांदेर जुल्कारनेन ने 21-17, 21-14 से मात दी। यह मैच 49 मिनट तक चला। 

वहीं पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल मैच में इस जोड़ी को इंडोनेशिया की मार्कस फेरनाल्डी गिडेयोन और केविन संजय सुकामुइजो ने 21-19, 21-19 से पराजित किया। 

वहीं महिला युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन डु युए और ली यिनहुई की जोड़ी ने 21-17, 23-21 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

मिश्रित युगल में अश्विनी और रैंकीरेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है। इस जोड़ी को डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियानसेन और क्रिस्यिान पेडेरसन की जोड़ी ने 21-17, 21-11 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

Web Title: india open badminton pv sindhu in semifinal saina nehwal and kashyap out

बास्केटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे