थाईलैंड मास्टर्स: ओलंपिक की उम्मीदें बरकार रखने उतरेंगे साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत

By भाषा | Updated: January 21, 2020 15:53 IST2020-01-21T15:53:17+5:302020-01-21T15:53:17+5:30

Thailand Masters 2020: भारत के स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की नजरें थाईलैंड मास्टर्स के जरिए ओलंपिक उम्मीदें जिंदा रखने पर

Thailand Masters 2020: Saina Nehwal, Kidambi Srikanth eye to keep Olympic hope alive | थाईलैंड मास्टर्स: ओलंपिक की उम्मीदें बरकार रखने उतरेंगे साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत

साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की नजरें ओलंपिक की उम्मीदें जीवंत रखने पर

Highlightsसाइना और श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ रेस टू टोक्यो रैंकिंग में क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर पुरुष युगल में सात्विक रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी आठवें स्थान पर है

बैंकॉक:  भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत बुधवार से यहां शुरू हो रहे थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट में उतरेंगे तो उनकी नजरें बेहतर प्रदर्शन करके ओलंपिक खेलने की उम्मीदें जीवित रखने पर लगी होंगी।

पिछले साल खराब फॉर्म से जूझते रहे साइना और श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ रेस टू टोक्यो रैंकिंग में क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर हैं। बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वॉलीफिकेशन नियमों के तहत हर एकल वर्ग से सिर्फ दो खिलाड़ी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं बशर्ते उनकी रैंकिंग 26 अप्रैल तक शीर्ष 16 में हो। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू इस समय छठे और बी साइ प्रणीत 11वें स्थान पर है।

पुरुष युगल में सात्विक रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी आठवें स्थान पर है। इन सभी का तोक्यो ओलंपिक खेलना लगभग तय है। पिछले साल कई टूर्नामेंटों में शुरूआती दौर से बाहर होने के बाद साइना और श्रीकांत ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग से नाम वापिस ले लिया ताकि क्वॉलीफिकेशन पर फोकस कर सकें। श्रीकांत की शुरुआत अच्छी नहीं रही जो मलेशिया में पहले ही दौर में चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन से और इंडोनेशिया में स्थानीय खिलाड़ी शेसार हिरेन आर से हारकर बाहर हो गए।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना मलेशिया में क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची लेकिन इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब बरकरार नहीं रख पाई। उन्हें पहले ही दौर में जापान की सयाका तकाहाशी ने हराया। ओलंपिक क्वालीफिकेशन कट ऑफ तारीख से पहले सिर्फ आठ टूर्नामेंट खेले जाने हैं। ऐसे में साइना और श्रीकांत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

साइना यहां डेनमार्क की लाइन होजमार्क के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी जिसके विरूद्ध उनका रिकार्ड 4 -0 का है। वहीं श्रीकांत का सामना शेसार से होगा। भारत के समीर वर्मा मलेशिया के ली जी जिया से खेलेंगे जबकि एच एस प्रणय की टक्कर मलेशिया के ही ल्यू डारेन से होगी।

Web Title: Thailand Masters 2020: Saina Nehwal, Kidambi Srikanth eye to keep Olympic hope alive

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे