चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु, थाईलैंड की खिलाड़ी से होगा मुकाबला

By सुमित राय | Updated: November 6, 2018 17:06 IST2018-11-06T17:06:24+5:302018-11-06T17:06:24+5:30

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चीन के फुझोउ में खेले जा रहे चीन ओवर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

PV Sindhu enters second round of China Open | चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु, थाईलैंड की खिलाड़ी से होगा मुकाबला

चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चीन के फुझोउ में खेले जा रहे चीन ओवर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने पहले दौर में रूस की ईवगेनिया कोसेतस्काया को हराकर दूसरे दौर में जगह पक्की की। पहले दौर में 30 मिनट से कम समय तक चले मुकाबले में सिंधु ने ईवगेनिया को 21-13 21-19 मात दी।

तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहला गेम शुरुआत से दबाव बनाए रखा और लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम आसानी 21-13 से जीत लिया। पहले दौर में 1-0 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे गेम को जीतने के लिए सिंधु को काफी मेहनत करनी पड़ी और गैर वरीयता प्राप्त ईवगेनिया ने कड़ी टक्कर दी। दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा, लेकिन सिंधु ने इसे 21-19 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।

पहले दौर में शानदार जीत दर्ज करने के बाद ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु का सामना दूसरे दौर में थाईलैंड की गैरवरीय बुसनान ओंगबुरूंगपान से होगा। बता दें कि सिंधु को इस बीडब्ल्यूएफ व‌र्ल्ड टूर 750 टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गई है। सिंधु को जापान की नोजोमी ओकुहारा के साथ ड्रॉ के पहले हाफ में रखा गया है और दोनों खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत हो सकती है। ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलीना मारिन और विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को ड्रॉ के दूसरे हाफ में रखा गया है।

Web Title: PV Sindhu enters second round of China Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे