रैंकिंग में एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंची पीवी सिंधु, साइना नेहवाल को भी हुआ फायदा

By भाषा | Published: October 26, 2018 01:18 PM2018-10-26T13:18:33+5:302018-10-26T13:18:33+5:30

पीवी सिंधु ने गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर दो स्थान हासिल कर लिया।

PV Sindhu climbs to second spot in BWF Rankings, Saina Nehwal rises to ninth position | रैंकिंग में एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंची पीवी सिंधु, साइना नेहवाल को भी हुआ फायदा

रैंकिंग में एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंची पीवी सिंधु, साइना नेहवाल को भी हुआ फायदा

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर दो स्थान हासिल कर लिया। अभी पेरिस में फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रही सिंधु एक पायदान आगे बढ़ी हैं। वह चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

सिंधु पिछले साल अप्रैल में पहली बार नंबर दो पर पहुंची थी, लेकिन इसके बाद वह नीचे फिसल गई थी। यह भारतीय खिलाड़ी इसके बाद नवंबर-दिसंबर में दो महीने तक नंबर दो पर रही थी। 

पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली साइना नेहवाल भी एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं। पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत छठे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि समीर वर्मा पांच पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एचएस प्रणय दो पायदान नीचे 17वें स्थान पर खिसक गए हैं। बी साई प्रणीत 26वें स्थान पर हैं जबकि सौरभ वर्मा दो पायदान ऊपर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी एक पायदान ऊपर 25वें स्थान पर, जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी तीन पायदान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं। मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की की जोड़ी 21वें स्थान पर बनी हुई है।

Web Title: PV Sindhu climbs to second spot in BWF Rankings, Saina Nehwal rises to ninth position

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे