लाइव न्यूज़ :

मानसी जोशी: हिम्मत न हारने की कहानी, दुर्घटना में गंवा दिया था एक पैर, फिर भी बनीं पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 29, 2019 15:18 IST

Manasi Joshi: मानसी जोशी ने 2011 में एक सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा दिया था, अब पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतते हुए किया कमाल

Open in App
ठळक मुद्देमानसी जोशी ने पैरा-बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत किया कमालमानसी ने फाइनल में पारुल परमार को मात दी, जितने खिलाफ इस साल तीन बार हार चुकी थींमानसी ने 2011 में एक रोड-ऐक्सिडेंट में अपना बायां पैर गंवा दिया था

2011 एक सड़क दुर्घटना में उन्होंने अपना बायां पैर गंवा दिया था, लेकिन हिम्मत हारते हुए बासेल में 25 अगस्त को खेले गए बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला एकल एसएल-3 का गोल्ड मेडल जीतते हुए अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प का लोहा मनवा लिया।

मानसी जोशी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और उन्होंने बेहद कम उम्र में बैडमिंटन खेलने की शुरुआत करने के बावजूद इसे कभी अपना प्रोफेशन के तौर पर अपनाने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन बैडमिंटन उनके लिए दिन भर डेस्क पर बैठे रहने के बाद खुद को फिट रहने का तरीका बन गया। 

2011 में रोड ऐक्सिडेंट में गंवा था दिया अपना पैर

लेकिन 2011 में रोड ऐक्सिडेंट में अपना बायां पैर गंवाने के बाद मानसी का बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का दृढ़ निश्चय और प्रबल हो गया। 

हालांकि 2014 पैरा एशियन गेम्स में चयन न होना उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन इस शटलर ने उम्मीद नहीं खोई और वापसी की कोशिशों में जुटी रहीं। 

उन्होंने अगले साल जोरदार वापसी करते हुए और पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 2018 में दुनिया भर में कई प्रतियोगिताओँ में मेडल जीते, जिनमें जकार्ता में आयोजित हुए पैरा एशियन गेम्स में जीता गया ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल है।

पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में दी पूर्व हमवतन खिलाड़ी को मात

लेकिन अपने बैडमिंटन करियर का सबसे बड़ा खिताब उन्होंने पिछले रविवार को पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हमवतन पारुल परमार को महिला सिंगल्स SL3 कैटिगरी में मात देते हुए पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता।

इस फाइनल से पहले मानसी के लिए चुनौतियां आसान नहीं थीं, क्योंकि पारुल इससे पहले इस साल हुए तीनों मुकाबलों में उन्हें हरा चुकी थीं। 

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भी पुराना रिकॉर्ड खुद को दोहराता नजर आया जब मानसी ने पहले सेट में 2-7 से पिछड़ गईं, इसके बाद उन्होंने जोरदार खेल दिखाया और पहला सेट 21-12 से जीता और दूसरे सेट में तो उनका खेल और भी शानदार रहा और उन्होंने सेट 21-7 से जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

मानसी जोशी ने इस टूर्नामेंट से पहले गोपीचंद ऐकैडमी में पुलेला गोपीचंद और मुख्य कोच जक्कामपुदी राजेंद्र कुमार की निगरानी में विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। मानसी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत के बाद माना कि गोपीचंद और राजेंद्र कुमार की कोचिंग ने ही सारा अंतर पैदा किया। 

शानदार कामयाबी के बाद मानसी जोशी की लोकप्रियता में अचानक ही इजाफा हो गया है और ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या छह गुना बढ़ गई है।   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानसी जोशी और पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 12 मेडल जीतने वाले भारतीय दल की तारीफ करते हुए कहा कि ये 130 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। 

टॅग्स :मानसी जोशीबैडमिंटन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

अन्य खेलSaina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी और दो दशक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया

भारतमलेशिया मास्टर्स सुपर 500ः फाइनल में 11-21 9-21 से हारे किदाम्बी श्रीकांत, विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग ने दी मात

भारतSwiss Open 2025: 66 मिनट में किया ढेर?, विश्व में नंबर दो खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 18-21 21-12 21-5 से हराया?, शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम धमाल

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला

बैडमिंटन अधिक खबरें

बैडमिंटनCWC 2023 Final: कपिल देव को विश्व कप फाइनल के लिए नहीं किया गया आमंत्रित, छलका दर्द, कहा- "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.."

बैडमिंटनThomas Cup Final 2022: 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप ट्रॉफी जीती, इतिहास के पन्नों में दर्ज, देखें तस्वीरें

बैडमिंटनBWF Badminton Championships Final: टूट गया सपना, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारे किदांबी श्रीकांत

बैडमिंटनBWF World Championship 2021: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पीवी सिंधु बाहर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 21-17, 21-13 से हराया

बैडमिंटनBWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला