कोरिया ओपन: साइना नेहवाल क्वॉर्टर फाइनल में हार कर बाहर, इस जापानी खिलाड़ी ने दी मात

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2018 05:13 PM2018-09-28T17:13:27+5:302018-09-28T17:15:29+5:30

साइना नेहवाल को क्वॉर्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने 15-21, 21-15, 22-20 से हराया।

korea open saina nehwal knocked out after defeat in quarterfinal against nozomi okuhara | कोरिया ओपन: साइना नेहवाल क्वॉर्टर फाइनल में हार कर बाहर, इस जापानी खिलाड़ी ने दी मात

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 28 सितंबर: लंदन ओलंपिक (2012) में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं और इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में विमेंस सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरिया ओपन से बाहर हो गई हैं। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई है। साइना को क्वॉर्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने हराया। साल-2017 की वर्ल्ड चैम्पियन और तीसरी वरीय ओकुहारा ने साइना को 15-21, 21-15, 22-20 से हराया। 

इस अहम मुकाबले में नोजोमी ओकुहारा ने 3-0 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की हालांकि, साइना ने तत्काल वापसी भी की और एक समय स्कोर को 4-4 से बराबरी पर ला खड़ा किया। साइना ने इसके बाद और जोर लगाया और पहले गेम के ब्रेक तक वे 11-9 से आगे थीं। साइना ने इसके बाद भी अपनी लय बरकरार रखी और पहले 18-12 से बढ़त बनाते हुए 21-15 से इसे जीत लिया।

दूसरे गेम में हालांकि नोजोमी ने और कड़ी टक्कर दी। दूसरे गेम के ब्रेक तक नोजोमी ने 11-9 की बढ़त बनाई और फिर इसके बाद साइना की गलतियों का भरपूर फायदा उठाते हुए 17-10 की बड़ी बढ़त बना ली। साइना के लिए यहां से वापसी करना मुश्किल थी और उन्हें आखिरकार दूसरे गेम में 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

तीसरा गेम सबसे रोमांचक और उलटफेर वाला रहा। साइना ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले 7-4 और एक समय जीत 16-10 की बढ़त के साथ जीत के बेहद करीब नजर आने लगी थी। हालांकि, इसके बाद ओकुहारा ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 14-18 और फिर तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए स्कोर को 20-20 की बराबरी पर ला दिया। ओकुहारा यही नहीं रूकी और इसके बाद 22-20 से इस गेम को अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली। 

Web Title: korea open saina nehwal knocked out after defeat in quarterfinal against nozomi okuhara

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे